इस अवसर पर वरुण ने कहा कि एक समय था जब वह ‘घमंडी’ थे, लेकिन अब वह एक अभिनेता के रूप में अधिक जिम्मेदार हो गए हैं। वरुण ने 2012 की फिल्म ‘स्टूडेंट आफ द ईयर’ से अपने फिल्मी करिअर की शुरुआत की थी।
इसी फिल्म के जरिए आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी। वरुण की पिछली फिल्म ‘जुगजुग जियो’ सफल रही थी। अभिनेता ने कहा कि वह अपने करिअर के इस दौर का आनंद ले रहे हैं और अपनी आगामी आरर कामेडी ‘भेड़िया’ की रिलीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दर्शक मुझसे जो कहना चाह रहे हैं उसे सुनने के लिए मैंने हमेशा ध्यान रखा है। ऐसा नहीं है कि मैंने हर फिल्म में शानदार काम किया है।
मैं हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं। एक समय था जब मैं अहंकार पूर्वक सोचता था। जब सब कुछ ठीक चल रहा है, तो मैं इस बात की परवाह क्यों करूं कि कोई क्या कह रहा है?’ वरुण ने अपनी आगामी फिल्म ‘भेड़िया’ के ट्रेलर जारी होने के अवसर पर कहा कि अब, मुझे लगता है कि मैं अधिक जिम्मेदार हो गया हूं। अभी, मैं ‘भेड़िया’ की सफलता का आनंद लेना चाहता हूं, जो ’जुगजुग जियो’ लेकर आई है। क्योंकि मैंने दर्शकों को सुना, मैंने ‘भेड़िया’ जैसी फिल्म की, अमर जैसे फिल्मकार और दिनेश जैसे निर्माता के साथ काम किया।’
‘केवल स्क्रीन पर दिखने के लिए काम नहीं करना चाहती’
अभिनेत्री शेफाली शाह ने कहा कि वह काम की धुन में रहती हैं लेकिन वह कभी केवल पर्दे पर दिखने के लिए कोई काम नहीं करतीं। विविधतापूर्ण किरदार करके दर्शकों में अपनी पैठ बनाने वाली शाह ने इस साल ‘ह्यूमन’ और ‘दिल्ली क्राइम 2’ जैसी वेब सीरीज तथा ‘जलसा’, ‘डार्लिंग’ और हाल में रिलीज ‘डाक्टर जी’ जैसी फिल्मों में अपने काम से तारीफ बटोरी है।
उन्होंने कहा कि मेरे पूरे जीवन में यह पहला साल है जब मेरी पांच फिल्में और शो रिलीज हुए हैं और यह सब बिना योजना के हुआ। शाह ने कहा कि मैंने अपने पूरे जीवन में कभी इतना काम नहीं किया जितना पिछले एक साल में किया है। मैं कारोबार नहीं समझती, लेकिन मैं केवल दिखने के लिए काम नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि उनके करिअर का यह दौर सही चल रहा है और उन्हें दिलचस्प किरदार अदा करने का अवसर मिल रहा है।
अपने करिअर की शुरुआत में ‘बनेगी अपनी बात’ और ‘हसरतें’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों से पहचान बनाने वाली शेफाली ने फिल्म ‘सत्या’, ‘वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम’, ‘गांधी, माई फादर’ और ‘दिल धड़कने दो’ में भी प्रशंसनीय अदाकारी की है। उन्होंने कहा कि हर चरित्र में एक अलग व्यक्ति होता है। आप शेफाली को नहीं, बल्कि मेरे निभाए पात्र को याद रखते हैं और यही मैं चाहती हूं।
निजी विमान खरीदने की खबर को अक्षय ने अफवाह बताया
बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को उस खबर का खंडन किया, जिसमें दावा किया गया था कि वह एक निजी विमान के मालिक हैं और इसकी कीमत 260 करोड़ रुपए है। खबर को ‘निराधार झूठ’ बताते हुए 55 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह उनके बारे लिखे जाने वाले झूठ की पोल खोलते रहेंगे।
उन्होंने ट्विटर पर एक खबर का स्क्रीनशाट साझा किया है, जिसमें वह अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ एक विमान के आगे खड़े हुए दिख रहे हैं और इसके साथ लिखा है कि कुमार 260 करोड़ रुपए के विमान के मालिक हैं। अभिनेता ने इस स्क्रीनशाट के साथ लिखा है, ‘लायर लायर पैंट आन फायर। बचपन में ये सुना था? लेकिन सच में कुछ लोग अब भी बड़े नहीं हुए हैं। और मैं उन्हें बख्श देने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हूं। मेरे बारे में कुछ भी निराधार लिखेंगे, तो मैं जवाब जरूर दूंगा।’ कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीजÞ होने वाली है।
‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद 2023 पर होगी रिलीज
सलमान खान और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म ’टाइगर-थ्री’ की रिलीज को दिवाली 2023 तक के लिए टाल दिया गया है। वहीं, उनकी दूसरी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 2023 में ईद पर रिलीज होगी। अभिनेता ने कहा कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ 2023 में ईद पर देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यशराज फिल्म्स (वाइआरएफ) के बैनर तले बनी ‘टाइगर-3’ यह फिल्म पहले 21 अप्रैल, 2023 को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी। सलमान ने ट्वीट किया है, ‘टाइगर-3 अब 2023 की दिवाली पर और किसी का भाई किसी की जान 2023 की ईद पर रिलीज होगी। इन फिल्मों के साथ ईद और दिवाली मनाएं।’ बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म की रिलीज की नई तारीख की जानकारी प्रोडक्शन बैनर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर साझा की। यश राज फिल्म्स ने एक ट्वीट में कहा कि दिवाली 2023 पर टाइगर दहाड़ेंगे!
टाइगर-थ्री वाइआरएफ के 50 साल के साथ केवल अपने नजदीकी बड़े पर्दे पर देखें। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। वाइआरएफ के बैनर तले ‘फैन’ और ‘बैंड बाजा बारात’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मनीष शर्मा ने ही ‘टाइगर थ्री’ का निर्देशन किया है।