बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) आए दिन अपने किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों स्वरा, राहुल गांधी के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) बनने को लेकर चर्चा में हैं। अपनी बेबाकी के लिए स्वरा को ट्रोलिंग का सामन करना पड़ता है और किसी बात को खुलकर रखना उनके लिए मुशकिल का सबब बन जाता है। लेकिन एक्ट्रेस का कहना है कि उनके इस स्वभाव का असर उनके काम पर भी पड़ता है।

जानबूझकर ले लिया रिस्क

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने अपने काम को लेकर काफी बातें की। उनका कहना है कि उन्हें अपना काम सबसे प्यारा है, लेकिन उन्होंने जानबूझकर रिस्क लिया है, जिसके कारण अब उन्हें काम नहीं मिल रहा है। एक्ट्रेस ने कहा कि जितना काम उन्हें मिलना चाहिए उतना नहीं मिल रहा है। स्वरा ने कहा,”जो मौके मुझे मिले हैं, उससे मैं गुना बेहतर एक्टर हूं। मुझे कभी खराब रिव्यू नहीं मिले।”

जितना काम मिलना चाहिए नहीं मिलता

स्वरा ने कहा कि उनके करियर का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है, वो 6-7 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही हैं, वेब सीरीज में भी वह लीड रही थी। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें ऐसा नहीं लगना चाहिए लेकिन ये सच है कि जितना काम उन्हें मिलना चाहिए उतना नहीं मिल रहा है।

स्वरा ने कहा कि 8 साल से वो ये सब झेल रही हैं। सत्ता के पदों पर बैठे लोग उन्हें नाम से बुलाते हैं। स्वरा का कहना है कि जो लोग सत्ता पर सवाल उठाते हैं उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जाती है। जो डर हमारे देश को जकड़े हुए हैं, उसका सबसे अधिक असर बॉलीवुड में साफ दिखाई देता है।

भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने पर ट्रोल हुईं

स्वरा भास्कर को अक्सर देशद्रोही कहा जाता है। हाल ही में स्वरा भास्कर ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) में हिस्सा लिया था। स्वरा मध्यप्रदेश के उज्जैन में इस यात्रा का हिस्सा बनी थीं। जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि स्वरा के शामिल होने के बाद इस यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था हमारा भारत स्वरा भास्कर जैसों के साथ पदयात्रा करने से नहीं जुड़ता।

दूसरी तरफ JNU की दीवारों पर लिखे गए नारे वाले विवाद में भी गीतकार मनोज मुंतशिर ने स्वरा का जिक्र करते हुए उदाहरण दिया है। टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बातचीत में मुंतशिर ने कहा था कि स्वरा ने सीएए जैसे गंभीर मुद्दे पर देश को भड़काया था।