‘जाने तू..या जाने ना’, ‘आई हेट लव स्टोरीज’, ‘देल्ही बेली’ और ‘एक मैं और एक तू’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता इमरान खान कहते हैं कि उनका करियर नए निर्देशकों ने बनाया है। उन्हें लगता है कि नवोदित निर्देशकों संग की गई उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।
इमरान बताया, “मुझे कभी बड़े निर्देशकों के साथ काम करने का मौका नहीं मिला। मैंने अपना करियर नए-नवेले निर्देशकों से बनाया है, फिर चाहे यह ‘जाने तू..या जाने ना’ (अब्बास टायरवाला) हो, ‘एक मैं और एक तू’ (शकुन बत्रा) हो, ‘आई हेट लव स्टोरीज’ (पुनीत मल्होत्रा) हो या ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ (अली अब्बास जफर) हो।”
उन्होंने कहा, “मैंने अपने करियर में जो भी सफल फिल्म दी है, वह एक नए निर्देशक ने बनाई है। मैंने जब स्थापित निर्देशकों के साथ काम किया तो वो फिल्में नहीं चलीं।”
इमरान ने यह भी कहा कि वह अपनी उम्र और उनकी जैसी समझ वाले लोगों के साथ काम करने में ज्यादा सहज हैं।
इमरान की पिछली तीन फिल्में ‘गोरी तेरे प्यार में’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा!’ और ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ बुरी तरह असफल रहीं। वह अब करीब दो साल बाद हास्य फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन जाने-माने निर्देशक निखिल आडवाणी ने किया है।