बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अकसर ही किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अमीषा को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने वह ‘कहो ना… प्यार है’, ‘गदर’ और ‘गदर 2’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं।
एक्ट्रेस के लिए साल 2023 काफी लकी साबिक हुआ क्योंकि उनकी फिल्म ‘गदर-2’ रिलीज हुई थी और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। बड़े पर्दे पर अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
‘गदर 2’ के बाद एक बार फिर उनका करियर पटरी पर आ गया है। वहीं अब हाल ही में उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो शादीशुदा हैं। यही नहीं उन्होंने उस शख्स का नाम भी बताया है। उन्होंने कब और कहां शादी की है इसका खुलासा भी किया है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं।
शादीशुदा हैं अमीषा पटेल?
अमीषा पटेल ने हाल ही में फिल्मीज्ञान से बातचीत के दौरान बताया कि “मैं शादीशुदा हूं। असल जिंदगी में मैंने भले ही शादी ना की हो लेकिन मैं एक शख्स को बेहद प्यार करती हूं और उनसे मैं अपना पति मान चुकी हूं। हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को मैं बेहद पसंद करती हूं। मैं उन पर अपनी जान छिड़कती हूं। टॉम को मैं अपने दिल और दिमाग दोनों से ही पति मान चुकी हूं। अब वो ही मेरे लिए सब कुछ हैं। अमीषा के इस बयान ने सभी को हैरान कर दिया है।”
टॉम क्रूज के लिए पहले भी कह चुकी हैं ये बात
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अमीषा पटेल ने हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को लेकर अपना प्यार इजहार किया है। इससे पहले भी वो कई इंटरव्यू में टॉम क्रूज के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। एक्ट्रेस यह कबूल कर चुकी हैं कि वो हॉलीवुड स्टार की बहुत बड़ी फैन हैं और अगर उन्हें मौका मिलता तो वो उनसे शादी कर लेतीं। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि उनके कमरे में एक्टर के पोस्टर लगे हुए हैं। बता दें कि अमीषा पटेल ने साल 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें ऋतिक रोशन नजर आए थे।