Hurun India Rich List 2025: 1 अक्टूबर को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी हो चुकी है और शाहरुख खान का नाम इस लिस्ट की अरबपति कैटेगरी में शामिल हो गया है। वो इस साल दुनियाभर के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं। कमाई के मामले में उन्होंने टेलर स्विफ्ट, अर्नाल्ड श्वार्जनेगर और जेरी सीनफील्ड जैसे कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, शाहरुख के बाद टॉप में जगह बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं। वो कोई और नहीं, बल्कि उनकी अच्छी दोस्त और आईपीएल टीम की सह-मालकिन जूही चावला हैं।

दूसरे नंबर पर हैं जूही चावला

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, शाहरुख खान की कुल संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि जूही चावला की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। शाहरुख खान की बिजनेस पार्टनर जूही चावला और उनका परिवार 7,790 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें: तांत्रिक के कहने पर महेश भट्ट ने एक जमींदार को खिलाया था इंसान का मांस, पैसों से जुड़ा है मामला

9 सालों से नहीं की फिल्म

जूही ने पिछले 9 सालों में कोई फिल्म नहीं की है, लेकिन कमाई के मामले में वो आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय को भी पीछे छोड़ती हैं। वो अपनी आईपीएल टीम से मोटा पैसा कमाती हैं।

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट रिपोर्ट में जूही की कुल संपत्ति 2024 में 4,600 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया था और अब 2025 में उनकी कुल संपत्ति 7,790 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इसका मतलब है कि जूही और उनके परिवार की कुल संपत्ति एक साल में 3,200 करोड़ रुपये बढ़ गई है। हैरानी की बात ये है कि ऋतिक रोशन और करण जौहर जैसे इंडस्ट्री के बड़े नाम भी इस लिस्ट में जूही से पीछे हैं। ऋतिक 2,160 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जबकि निर्माता करण जौहर 1,630 करोड़ रुपये की कमाई के साथ चौथे नंबर पर हैं।