नई दिल्ली। एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बैंग बैंग’ लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ कमाई करती चली जा रही है। ऋतिक और कैटरीना स्टारर यह फिल्म दर्शकों को खूब रास आ रही है।

लोगों ने दिल खोलकर इस फिल्म को पसंद किया है तभी तो मूवी कमाई के मामले में 300 का आंकड़ा छूने वाली है।

bang-opening

जानकारी के मुताबिक डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म की घरेलू कमाई अभी नेट 158.29 करोड़ (ग्रॉस कमाई 226.12 करोड़) रुपए है।

katrina-hrithik-bang-danceee

 

बैंग बैंग की ओवरसीज कमाई करीब 72 करोड़ है। इस तरह इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 298 करोड़ रुपए के ऊपर पहुंच गया है।