नई दिल्ली। ‘दबंग’ सलमान खान की ईद पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘किक’ बॉक्स ऑफिस पर साल 2014 की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी, लकिन लगता है ‘किक’ का रिकॉर्ड टूटने ही वाला है।

बड़े पर्दे पर ऋतिक की ‘बैंग बैंग’ ने दस्तक दे दिया है। फिल्‍म ‘बैंग बैंग’ सबसे ज्यादा देशों में रिलीज हो रही है।

सूत्रों की मानें तो ‘बैंग बैंग’ 50 देशों में 4500 से अधि‍क स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही है। फिल्म ‘किक’ 45 देशों में 5000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी।

हालांकि स्क्रीन्स के मामले में ‘किक’ आगे है, लेकिन ‘बैंग बैंग’ ज्यादा देशों में रिलीज होकर नया रिकॉर्ड बना चुकी है।

यही नहीं ‘बैंग बैंग’ गांधी जयंती पर रिलीज की गई है जिसके कारण इसे चार दिन का वीकएंड मिलेगा। फेस्टिव सीजन होने के कारण लगातार पांच दिनों की छुट्टी है ऐसे में फिल्म ‘बैंग बैंग’ की अच्छी कमाई करने के ज्यादा चांस बनते हैं।