Sushmita Sen, Hrithik Roshan: सुष्मिता सेन की गिनती बॉलीवुड की फाइनेस्ट एक्ट्रेस में होती है। वे तमाम समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखने के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसा ही एक मौका तब आया जब उन्होंने ऋतिक रोशन स्टाटर ‘फिजा’ के गाने ‘महबूब मेरे’ पर लिप सिंक करने से साफ इनकार कर दिया था। क्योंकि लिरिक्स के कुछ शब्द सुष्मिता को पसंद नहीं आए।
इस बारे में कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े ने एक समाचार पोर्टल को बताया कि गाने में एक लाइन थी “आ गरमी ले मेरे सीने से”, सुष्मिता को इसी लाइन से दिक्कत थी। उनके मुताबिक ये लाइन भद्दी और अश्लील थी’। गणेश ने बताया, ‘सुष्मिता ने इस पर लिप सिंक करने से इनकार कर दिया। इसके बाद गाने के कंपोजर अनु मलिक को वह लाइन बदलनी पड़ी। फिर उन्होंने इसे बदलकर “आ नरमी ले मेरी आंखों से” किया’।
सुष्मिता की तारीफ करते हुए गणेश ने कहा कि वे बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो स्क्रीन और स्टेज दोनों को अपनालेती हैं, बात उनके प्रदर्शन की होती है तो। एक वाकया शेयर करते हुए गणेश ने कहा, ‘जब उन्होंने सुष्मिता को पहली बार कोरियोग्राफ किया था तो उन्हें पूरा मौका दिया और स्टेज उनके हवाले कर दिया। उन्हें पता था सुष्मिता अपने आप पूरा मंच संभाल लेंगी।
‘आर्या’ को लेकर चर्चा में हैं सुष्मिता: आपको बता दें कि सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘आर्या’ को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज के जरिए उन्होंने लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी की है। ‘आर्या’ डच सीरीज पोनेजा का हिंदी रूपांतरण है। राजस्थान के एक अमीर परिवार की कहानी दिखाने वाली इस वेब सीरीज के कुल 9 एपिसोड हैं। हर एपिसोड 50 मिनट का है। आर्या में सुष्मिता सेन की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है। सुष्मिता के अलावा इस सीरीज में विकास कुमार एसीपी खान का कैरेक्टर निभा रहे हैं, वह सीआईडी में भी नजर आते रहे हैं। इसके अलावा सिकंदर खेर के कैरेक्टर की भी तारीफ हो रही है।