Hritik Roshan News: ऋतिक रोशन 49 साल के हो चुके हैं और इस वक्त वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ऋतिक रोशन हाल ही में फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आए थे और जल्द ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Marriage Plans) अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ शादी करने वाले हैं।

खबर आ रही है कि ऋतिक रोशन 49 साल की उम्र में दोबारा शादी करने वाले हैं और इसे लेकर उनका परिवार काफी खुश हैं। ऋतिक के एक करीबी दोस्त ने बताया कि दोनों ही एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं और ऋतिक के बच्चे भी इस रिश्ते से खुश हैं। इस बात का सबूत इंटरनेट पर है। नए साल पर सबा आजाद, ऋतिक रोशन और उनके दोनों बच्चों के साथ वेकेशन पर गई थीं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।

इस साल के अंत में शादी करेंगे ऋतिक रोशन?
कपल की शादी के प्लान के बारे में बात करते हुए ऋतिक के करीबी ने मीडिया को बताया कि दोनों शादी के बारे में सोच रहे हैं, हालांकि उन्हें कोई जल्दी नहीं हैं।

उन्होंने ये भी बताया कि ये जोड़ा इस साल के अंत तक शादी कर सकता है। फिलहाल दोनों ही अपने काम में व्यस्त हैं। वह दोनों ही शादी के बाद एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं, इसलिए वह वर्क कमिटमेंट पूरा करने के बाद शादी करेंगे और फिर छुट्टियां मनाने कहीं जाएंगे।

सबा आजाद ने खास तरीके से ऋतिक को किया बर्थडे विश

सबा आजाद ने ऋतिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर कुछ खास तस्वीरें शेयर करते हुए खूबसूरत सा पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने ऋतिक की जमकर तारीफ भी की है। ये रहा वो खास पोस्ट-

शादी को लेकर क्या हैं ऋतिक के प्लान?
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में ऋतिक रोशन ने शादी के प्लान के बारे मे बात की। उन्होंने कहा कि जब कोई खास मिलता है, तभी शादी होती है। उनका कहना था कि शादी परिणाम है, प्लान नहीं।

ऋतिक ने कहा,”मैं खुश और संतुष्ट हूं। मैं प्यार से घिरा हुआ हूं। मुझे नहीं लगता कि अभी मुझे किसी भी चीज की कमी है। शादी तब होती है जब आपको कोई खास मिल जाता है। शादी एक परिणाम है, योजना नहीं। इसलिए,आप शादी करने की योजना नहीं बना सकते।”