नई दिल्ली। अभिनेता ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बैग बैंग’ ने 200 करोड़ की क्लब में अपनी जगह बना ली है।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाता नज़र आ रहा है। फिल्म ने अब तक 201.51 करोड़ की कमाई कर ली है।
हॉलीवुड फिल्म ‘नाइट एंड डे’ पर आधारित ‘बैंग बैंग’ में कैटरीना और ऋतिक का अभिनय और साथ ही उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब रास आ रही है।
जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी ने इस फिल्म को टॉप-5 फिल्मों की सूची में शामिल कर दिया है। इससे पहले इस लिस्ट में ‘धूम-3′(36 करोड़), ‘चेन्नई-एक्सप्रेस'(33.10 करोड़), ‘एक था टाइगर'(32.92 करोड़), ‘सिंघम रिटर्न्स'(32 करोड़) का नाम शामिल है।
अपनी फिल्म को यूं हिट होते देख ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ बेहद खुश हैं।