नई दिल्ली। अभिनेता ऋतिक रोशन और कट्रीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैंग बैंग’ कल बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए बिल्कुल तैयार है।
सूत्रों की मानें तो यह फिल्म लगभग 140 करोड़ बजट से बनी है। ऋतिक-कैटरीना की ‘बैंग बैंग’ बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है।
दरअसल पूरे हफ्ते छुट्टियां होने के चलते बैंग बैंग से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ती नज़र आ सकती है।
ख़बर है कि ‘बैंग बैंग’ एक साथ 50 देशों में 4500 स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी। रिलीज़ से पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ज़ोरों से हो रही है।