‘वार’ फिल्म से चर्चित निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में रोशन और पादुकोण भारतीय वायुसेना के पायलटों की भूमिका निभाएंगे। ‘वायकाम 18 स्टूडियोज’ और ‘मैरफ्लिक्स पिक्चर्स’ फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

निर्माताओं ने फिल्म रिलीज होने की जानकारी ट्विटर पर दी। ‘वायकाम 18 स्टूडियोज’ ने लिखा, ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म फाइटर भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।’ फिल्म निर्माताओं के अनुसार, ‘फाइटर’ भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को समर्पित है।

फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर भी अहम भूमिका में दिखेंगे। ‘फाइटर’ 2014 में आई ‘बैंग बैंग’ और ब्लाकबस्टर ‘वार’ (2019) के बाद आनंद और रोशन की साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले फिल्म के 26 जनवरी, 2023 को रिलीज होने की उम्मीद थी। रोशन और कपूर ने अपने-अपने ट्विटर पेज पर फिल्म की नई रिलीज तारीख के बारे में जानकारी दी।

‘पठान’ का टीजर जारी, 57वें जन्मदिन पर प्रशंसकों को दिया तोहफा

सुपरस्टार शाहरुख खान ने 57वें जन्मदिन पर अपनी फिल्म ‘पठान’ का पहला टीजर जारी कर अपने प्रशंसकों को शानदार तोहफा दिया। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की इस आगामी फिल्म में शाहरुख जासूस का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बुधवार के अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 1 मिनट 25 सेकेंड लंबा टीजर साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए…पठान का टीजर आ गया है।

25 जनवरी 2023 से बड़े पर्दे पर पठान को सेलिब्रेट कीजिए। हिंदी, तमिल और तेलुगू में इसे रिलीज किया जाएगा।’ टीजर एक पूछताछ के साथ शुरू होता है, मुखबिर कहता है कि तीन साल से पठान की कोई खबर नहीं है, अपने पिछले मिशन में वह पकड़ा गया। मुखबिर आगे कहता है, ‘सुना है, बहुत टार्चर किया गया है उसे। पता नहीं मर गया या…’ इसके बाद शाहरुख कहते हैं, ‘…जिंदा है।’ साल 2018 में फिल्म ‘‘जीरो ’ के नाकाम रहने के बाद यह उनकी पहली फिल्म है।

हारर कामेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में नजर आएंगे अभिनेता संजय दत्त

अभिनेता संजय दत्त हारर कामेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में नजÞर आएंगे। निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दत्त (63) अभिनेता दीपक मुकुट के सोहम राकस्टार एंटरटेनमेंट के साथ अपने बैनर थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए बतौर निर्माता इसका समर्थन करेंगे। निर्माताओं ने एक बयान में कहा, वानुक्ष अरोड़ा और सिद्धांत सचदेवा द्वारा लिखी इस फिल्म को सिद्धांत सचदेवा ही निर्देशित करने वाले हैं।

फिल्म में काम करने वाले कलाकारों में अभिनेता सनी सिंह, अभिनेत्री मौनी राय, पलक तिवारी, आसिफ खान शामिल हैं। संजय दत्त ने एक बयान में कहा, ‘मुझे उस फिल्म का समर्थन करने में खुशी हो रही है, जिसकी मुझे तलाश थी। यह फिल्म हास्य और डर का सटीक मिश्रण है, जिसमें ठंडक और रोमांच का सही संतुलन है।

मैं दीपक मुकुट के जैसा प्रोडक्शन सहयोगी पाकर बहुत खुश हूं, जिनकी सिनेमाई दृष्टि और आदर्श मेरे साथ मेल खाते हैं।’ दत्त ने कहा, ‘मैं हमेशा से फिल्म जगत में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना चाहता था।’ मुकुट ने कहा कि वे बालीवुड अभिनेता के साथ साझेदारी से खुश हैं क्योंकि वे दोनों एक ही ‘रचनात्मक दृष्टि’साझा करते हैं।

प्रियंका अभिनीत ‘इट्स आल कमिंग बैक टू मी’ 12 मई, 2023 को प्रदर्शित होगी

प्रियंका चोपड़ा जोनास और सैम ह्यूगन की हालीवुड फिल्म ‘इट्स आल कमिंग बैक टू मी’ अब 12 मई, 2023 को रिलीज होगी। सोनी पिक्चर्स इंडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म की पटकथा जिम स्ट्रास ने लिखी है और उन्होंने ही इसका निर्देशन किया है। इस अमेरिकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म की रिलीजÞ में पहले भी कर्इं बार देरी हो चुकी है। पूर्व में यह 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी।

सोनी पिक्चर्स इंडिया ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज की तारीख की जानकारी दी। स्टूडियो ने एक ट्वीट में कहा, ‘यह तारीख है। प्रियंका चोपड़ा, सैम ह्यूगन, सेलीन डियोन अभिनीत रोमांटिक हास्य फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सेलीन डायोन इसमें नया संगीत पेश कर रही है।।’प्रियंका की फिल्म 2016 में रिलीज हुई जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फर डिच’ का रीमेक है।

डियोन भी इस फिल्म में अभिनय करेंगी।और दोनों मुख्य किरदारों को प्यार में पड़ने के लिए प्रेरित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। फिल्म ‘इट्स आल कमिंग बैक टू मी’ का निर्माण स्क्रीन जेम्स ने किया है।