दिलजीत दोसांझ से ट्विटर वॉर करने के बाद अब कंगना रनौत अपने पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम लेती दिखाई दी हैं। ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने देश में चल रहे किसानों के आंदोलन पर एक पोस्ट किया था। ऐसे में कंगना ने दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा का नाम लेते हुए एक पोस्ट किया। अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा-‘डियर, दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा, अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो, तो सुन तो लो आख़िर फार्मर बिल है क्या! या सिर्फ़ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह।’
कंगना ने साथ में पीएम नरेंद्र मोदी का एक पोस्ट भी री-ट्वीट किया था। पीएम मोदी के पोस्ट में कैप्शन में लिखा गया था-‘मंत्रिमंडल के मेरे दो सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर जी और पीयूष गोयल जी ने नए कृषि कानूनों और किसानों की मांगों को लेकर विस्तार से बात की है। इसे जरूर सुनें।’ इसी पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए कंगना ने दिलजीत और प्रियंका को इसे सुनने के लिए कहा।
कंगना के इस पोस्ट पर लोगों ने भी रिएक्शन देने शुरू कर दिए। एक यूजर बोल पड़ा- ‘अगर ये इतने अमीर किसान हैं, तो विरोध कैसा और अगर गरीब हैं तो इतनी आलीशान व्यवस्था के लिए रुपया कहां से आ रहा है ?’ एक ने भड़कते हुए कहा- ‘तुम जैसे लोग बीजेपी का झूठा प्रचार करते हो। महीने में कितना मिलता है? ये अकाउंट चलाने के लिए?’
प्रिय @diljitdosanjh @priyankachopra अगर सच में किसानों की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं का आदर सम्मान करते हो तो सुन तो लो आख़िर फ़ार्मर्ज़ बिल है क्या! या सिर्फ़ अपनी माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों कि गुड बुक्स में आना चाहते हो? वाह रे दुनिया वाह https://t.co/46xKrtpQt2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 11, 2020
तो किसी ने कंगना का सपोर्ट किया और कहा- ‘कंगना जी ये वो मर्द है जो सिर्फ एक औरत पर चिल्लाकर अपनी मर्दानगी दिखाते हैं। योगराज ने हिंदुओं को गाली दी। इन पंजाबी सेक्युलरो की बोलती बंद हो गई। ये क्या बोलेंगे, सच्चाई सामने आ रही है। कहते हैं पंजाब को नशा मुक्त करो, खुद के गाने बिना दारू बिना नशे के पूरे नहीं होते।’
एक यूजर बोला- ‘मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं, ये किसान आंदोलन नहीं। बल्कि खालिस्तान,पाकिस्तान,चीन द्वारा @narendramodi जी के खिलाफ खड़ा किया गया प्रोपेगैंडा है। जिसे कांग्रेस, आप, वांमपंथी, #urbannaxals, टुकड़े-टुकड़े गैंग सपोर्ट कर रहे हैं।’ एक ने कहा- ‘कांग्रेस ने इस कानून को लागू क्यों नहीं होने दिया? इसका जवाब अब मिल रहा है, कांग्रेस में इतनी हिम्मत नहीं थी। 70 साल से जो किसानों को लूट रहे थे, उनके ऊपर कोई कार्रवाई न कर सके और 70 साल किसानों को लूटने पर यह लोग कितने ताकतवर हो गए हैं, यह भी दिख रहा है।’