पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई ‘फैन’ में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आए। एक किरदार में वे सुपरस्टार आर्यन खन्ना तो दूसरे में फैन गौरव चांदना की भूमिका में नजर आए गौरव की भूमिका में शाहरुख को 25 साल का दिखना था। इसके लिए फिल्म के मेकर्स को काफी मेहनत करनी पड़ी। इसके लिए निर्देशक मनीष शर्मा ने दुनियाभर के माने हुए मेकअप आर्टिस्ट से संपर्क किया लेकिन किसी ने हामी नहीं भरी। इसके बाद तीन बार ऑस्कर जीत चुके ग्रेग केन्नम इसके लिए तैयार हुए।
Read Also: रिलीज के दूसरे ही दिन उड़ने लगा FAN का मजाक, शाहरुख खान के फैंस ने भी खोला मोर्चा
मनीष शर्मा ने बताया कि शाहरुख खान का लुक केवल वीएफएक्स से नहीं बनाया जा सकता था। इसके लिए प्रोस्थेटिक्स की भी जरूरत थी ताकि वे जवान नजर आ सके। उन्होंने बताया,’किसी को उम्र से बड़ा दिखाना आसान है। लेकिन किसी को जवान दिखाना लगभग नामुमकिन बात है।’ इस बारे में शाहरुख खान ने बताया,’ग्रेग सहित किसी ने ऐसा पहले कभी नहीं किया।’
Read Also: Fan में दिखती है शाहरुख खान की डर की झलक, जानें इंटरेस्टिंग फैक्टस
जवां लुक के लिए मनीष ने शाहरुख की डर, फौजी, सर्कस की तस्वीरें ग्रेग को भेजी थी। इससे कि ग्रेग को शाहरुख का नया लुक बनाने में मदद मिल सके। ग्रेग पहले प्रयास में नाकाम रहे। इसके बाद जब वे ऑफिस में बैठे थे तो ब्रैड पिट का चेहरा देखकर उन्हें आइडिया आया। उन्होंने ब्रैड पिट के फेस स्ट्रक्चर को गौरव के फेस पर लगाया और इससे शाहरुख का जवान लुक बना।
हाल ही में यशराज फिल्मस ने लुक के बनने का वीडियो शेयर किया। इस बारे में शाहरुख ने ट्वीट कर बताया,’ऑ गॉउड, घंटों तक एक ही जगह पर बैठे रहने को मैं कैसे नहीं भूल सकता। मेरे से बिलकुल अलग।’
Oh Gawd. How I don’t miss this sitting in one place for hours. Totally unlike me. https://t.co/n9DJHX3J0c
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 19, 2016

