Twitter War: रिलीज के दूसरे ही दिन उड़ने लगा FAN का मजाक, शाहरुख खान के फैंस ने भी खोला मोर्चा
शाहरुख खान की फिल्म FAN की रिलीज से पहले उनके प्रशंसक और विरोधियों के बीच शुरू जंग अब तक जारी है। शनिवार सुबह तक टि्वटर ट्रेंड में #पंखा_पस्त_हमलोग_मस्त हैशटैग छाया हुआ था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद शाहरुख के फैंस ने मोर्चा खोल दिया और #भक्त_पस्त_हमलोग_मस्त टॉप ट्रेंड बन गया। FAN का पहले दिन कलेक्शन…
शाहरुख खान की फिल्म FAN की रिलीज से पहले उनके प्रशंसक और विरोधियों के बीच शुरू जंग अब तक जारी है। शनिवार सुबह तक टि्वटर ट्रेंड में #पंखा_पस्त_हमलोग_मस्त
हैशटैग छाया हुआ था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद शाहरुख के फैंस ने मोर्चा खोल दिया और #भक्त_पस्त_हमलोग_मस्त टॉप ट्रेंड बन गया। FAN का पहले दिन कलेक्शन कितना रहा, यह तो अभी सामने आना बाकी है, लेकिन इतना तो तय है कि आने वाले दिनों में शाहरुख खान सोशल मीडिया पर सुर्खियां छाए रहेंगे।