दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती की गिनती बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में की जाती है। एक्ट्रेस ने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी। फिल्मी दुनिया में उनका सफर महज 2-3 साल का ही रहा। इसमें उन्होंने करीब 21 फिल्मों में काम कर लिया था।
दिव्या ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में ऋषि कपूर , गोविंदा सुनील शेट्टी और शाहरुख समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। दिल आशना (1992) और दीवाना (1992) दोनों ही फिल्मों में शाहरुख और दिव्या भारती की जोड़ी नजर आई थीं। दिव्या की जब 5 अप्रैल 1993 को मौत हुई तो इस खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिला दिया था।
जब दिव्या का निधन हुआ वह महज 19 साल की थी। अभिनेत्री की मौत से शाहरुख खान को गहरा सदमा लगा था। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें दिव्या के गुजरने की खबर कैसे मिली थी।
दिव्या भारती ने की थी शाहरुख खान की तारीफ
शाहरुख खान ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ‘दिव्या भारती बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस थीं। वह एक्टर की तरह नहीं थी। जैसे मैं खुद के बारे में सोचता था। मैं एक सीरियस टाइप का लड़का था और वह पूरी तरह से फन लविंग लड़की थी। मुझे याद है कि मैंने सी रॉक होटल में डबिंग पूरी कर ली थी। मैंने दीवाना के लिए डब किया था। मैं सी रॉक से बाहर चला गया तो मैंने उसे देखा और हैलो कहा। उसने मेरी तरफ देखा और कहा ‘तुम’ तुम सिर्फ एक एक्टर नहीं हो तुम एक इंस्टीट्यूशन हो। मुझे बहुत अच्छा लगा मैंने बोला वाह लकिन समझ नहीं पाया। मैं जल्दी से गया और उसका मतलब खोजा। तब समझ में आया कि यह बहुत बड़ी बात थी।’
एक्टर ने बताया कैसे पता चली थी खबर
एक्टर ने यह भी बताया कि उन्हें दिव्या भारती की मौत के बारे में कैसे पता चला था। एक्टर ने कहा कि ‘मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं दिल्ली में सो रहा था और टीवी पर मेरा गाना ऐसी दीवानगी गाना बज रहा था तो मुझे लगा मैं बड़ा स्टार बन चुका हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि बड़ा स्टार कैसे बनते हैं। क्योंकि वो फिल्म काफी हिट हुई थी। अचानक ये गाना बजा और इसी से सुबह-सुबह मेरी नींद खुली। अचानक ये गाने बजने लगे और मैं सुबह उठा और मैंने देखा कि वह मर चुकी हैं। दिव्या खिड़की से नीचे आ गिरी थीं। यह सबसे बड़े शॉक में से एक था क्योंकि मुझे लगता है कि मुझे उनके साथ एक और फिल्म करनी थी।’
