Ajay Devgn Whiskey Brand and Price: अजय देवगन बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का समय हो गया है और इतने समय में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है और फैंस के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। एक्टर होने के साथ-साथ अजय एक सफल बिजनेसमैन भी हैं।

वह विजुअल इफेक्ट स्टूडियो और एक सिनेमा चेन के साथ-साथ कुछ दूसरे बिजनेस भी चलाते हैं। एक्टिंग और बिजनेस के अलावा अब अजय देवगन ने अल्कोहल इंडस्ट्री में भी कदम रख लिया है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक सिंगल माल्ट ब्रांड में निवेश किया है। चलिए जानते हैं उनके इस ब्रांड का नाम क्या है और इसके एक बोतल की कीमत कितनी है।

Mother’s Day 2025: ये हैं बॉलीवुड की सुपरकूल माएं, सौतेली होकर सगी से ज्यादा लुटाती हैं बच्चों पर प्यार

क्या है अजय के अल्कोहल ब्रांड का नाम

बता दें कि The GlenJourney नाम से एक लग्जरी सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की लॉन्च की है और इसी में अजय देवगन ने भी इन्वेस्ट किया है। ऐसे में एक्टर अब इस ब्रांड से कमाई करेंगे। फिलहाल इस अल्कोहल ब्रांड की सिर्फ 1200 लिमिटेड एडिशन बोतल ही अभी बाजार में उतारी गई हैं।

कितनी है इस व्हिस्की की एक बोतल की कीमत
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी एक बोतल की कीमत लगभग 50 हजार से 60 हजार रुपये के बीच होती है। इसके अलावा आपको बता दें कि यह व्हिस्की स्कॉटलैंड की हाइलैंड डिस्टलरी में तैयार की गई है।

खुद भी ड्रिंक्स लेते हैं अजय

सीएनबीसी टीवी 18 की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अजय ने इसके बारे में बात करते हुए कहा, “जब से मैं कानूनी रूप से शराब पीने के योग्य हुआ, तब से मुझे अच्छी शराब पीने में मजा आता था।” हालांकि, अजय ने ‘वेलनेस स्पा’ में जाने के बाद शराब पीना छोड़ दिया और एक साल तक शराब से दूर रहे।

इस बारे में एक्टर ने बताया, “मैं एक वेलनेस स्पा गया था और तब से मुझे बिल्कुल भी शराब पीने का मन नहीं हुआ। अब मैं दिन में सिर्फ दो छोटे-छोटे ड्रिंक्स लेता हूं। व्हिस्की का स्वाद चखने के बाद वह इसके आदी हो गए और फिर इस ब्रांड से जुड़ गए। वहीं, एक बार मनी कंट्रोल के साथ एक बात करते हुए अजय ने बताया था कि शराब छोड़ने से पहले वह काफी समय तक वोडका पीते थे और फिर सिंगल माल्ट का लेने लगे। जब वह स्कॉटलैंड में कार्टेल ब्रोस के सह-संस्थापक मोक्ष सानी से मिले, तब से अजय को इस बिजनेस में दिलचस्पी हो गई।

बता दें कि इससे पहले ब्रांड ने अभिनेता संजय दत्त के साथ सहयोग किया था, जो ब्रांड का चेहरा भी थे और वे कथित तौर पर लॉन्च के 45 दिनों के अंदर अपनी 200 मिलीलीटर की बोतलों की 3 लाख यूनिट बेचने में सफल रहे थे।

‘मैं वहीं मर सकता था’, जब जावेद अख्तर ने माहिम दरगाह का खाना लेने से कर दिया था मना, बोले- बहुत बुरे दिन देखे…