Housefull 5 Review Updates: बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रैंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त ‘हाउसफुल 5’ आज 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, रंजीत, फरदीन खान, सौंदर्या शर्मा और जैकलीन समेत कई स्टार्स दिखाई दे रहे हैं। इस कॉमिक एंटरटेनर फिल्म को तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है। बता दें कि फिल्म की खास बात ये है कि इसमें दो क्लाइमेक्स है, जिसमें दोनों क्लाइमेक्स में कातिल अलग है।

इस बात का खुलासा खुद निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने किया था। फिल्म की अलग-अलग स्क्रीनिंग में अलटरनेट क्लाइमेक्स और अलग-अलग कातिल होंगे। ऐसे अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले इसका रिव्यू यहां पढ़ लें।

Live Updates
14:37 (IST) 6 Jun 2025

Housefull 5 Review: 'बी' ग्रेड कॉमेडी कुछ को ही हंसा सकती है, अक्षय को मिले सबसे अच्छे वन लाइनर्स

Housefull 5 Review in Hindi, Release Date, Cast, Akshay Kumar, Sanjay Dutt: हाउसफुल के जो लॉयल फैन्स हैं, उनको इस तरह की कॉमेडी से आपत्ति नहीं होने वाली है क्योंकि ये फ्रैंचाइज ऐसे ही मनोरंजन को कई सालों से परोस रही है ...यहां पढ़ें
14:02 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: जेनेलिया ने लुटाया पति रितेश पर प्यार

हाउसफुल 5 की रिलीज के दिन रितेश देशमुख को उनके परिवार से ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं। अपनी और अपने बेटों की एक तस्वीर शेयर करते हुए जेनेलिया ने लिखा, "हमारे प्यारे रितेश को ढेर सारी शुभकामनाएं। हाउसफुल 5 लाओ।"

14:01 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: ‘हाउसफुल 5’ ने 1 बजे तक किया इतना कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' ने 1 बजे तक 4.55 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

12:07 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: अनोखी कॉमेडी थ्रिलर है हाउसफुल 5

सुमित कडेल ने एक्स पर लिखा, "हाउसफुल 5 मनोरंजन का ज्वालामुखी है, जो नियमित अंतराल पर हंसी के पलों से भरपूर, फिल्म पागलपन भरी कॉमेडी को मर्डर मिस्ट्री ट्विस्ट के साथ मिलाती है और यही इसे एक अनोखी कॉमेडी थ्रिलर बनाती है। फिल्म की राइटिंग दमदार है। साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा है और हर कुछ मिनटों में एक ऐसा सीन है जो बेहद मजेदार है, जो दर्शकों को बेकाबू होकर हंसाने के लिए काफी है। कहानी को इस तरह से संरचित किया गया है कि ऐसे कॉमिक सीन नियमित अंतराल पर आते रहते हैं और यही फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है।"

11:28 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: ‘हाउसफुल 5’ कौन सा वर्जन है दमदार?

फिल्म के दोनों वर्जन को लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। किसी को इसका A तो किसी को B क्लाइमेक्स पार्ट पसंद आ रहा है।

10:27 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर क्या बोले तरुण मनसुखानी

इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में 'हाउसफुल 5' के निर्देशक तरुण मनसुखानी ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में जो नई मां बनी हैं, उनके 8 घंटे की शिफ्ट करने की इच्छा से कोई समस्या नहीं है, लेकिन मांग पहले से ही आनी चाहिए। तरुण ने कहा, "कोई समस्या नहीं। आठ घंटे? मुझे इतने अतिरिक्त दिन चाहिए और फिर हम आगे बढ़ेंगे। बस इतना ही। मैं बस इतना ही कह रहा हूं कि मुझे पहले से बता दें।"

10:25 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: सौंदर्या शर्मा ने शेयर किया नोट

'हाउसफुल 5' की एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उनके कैप्शन में एक थैंक्यू नोट भी लिखा, "कैमरे के सामने या पीछे हमारी फिल्म 'हाउसफुल 5' से जुड़े हर व्यक्ति को सफलता की शुभकामनाएं। मेरे निर्माता, सह-कलाकार, निर्देशक और तकनीशियनों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैंने सेट पर बिताए हर पल को धन्य महसूस किया है।"

10:23 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: थिएटर में कैसे देखें डुअल क्लाइमेक्स कॉन्सेप्ट

अभी तक तो लोग यह जान ही गए हैं कि 'हाउसफुल 5' में दो क्लाइमेक्स कॉन्सेप्ट को रखा गया है। ऐसे में अब सवाल आता है कि इन्हें कैसे चुन सकते हैं, तो आपको बता दें कि दर्शकों के पास टिकट बुकिंग के दौरान हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B के बीच चयन करने का विकल्प होगा।

09:25 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: 'हाउसफुल 5' के 2 डिफरेंट क्लाइमैक्स

मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' जिसमें मर्डर मिस्ट्री का तड़का लगा है। इस फिल्म के दो वर्जन यानी हाउसफुल 5 ए और हाउसफुल 5 बी रिलीज किया है। बता दें कि फिल्मों की स्टोरीलाइन एक जैसी है, बस इसके 20-25 मिनट के क्लाइमैक्स में अंतर हैं।

09:19 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: अमिताभ बच्चन ने किया ये पोस्ट

'हाउसफुल 5' की रिलीज के बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर किया है। बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर सॉन्ग लाल परी का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "हाहाहा… कितना मजेदार है ये सब।" बता दें कि क्लिप में पूरी कास्ट और निर्देशक तरुण मनसुखानी मस्ती करते और डांस नंबर की शूटिंग को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।

09:16 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: फैंस को पसंद आया क्लाइमैक्स

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा, "लास्ट में एक सरप्राइज ट्विस्ट है, जिसमें रियल किलर का खुलासा होता है। मैंने H5A देखी और बहुत मजा आया। जल्द ही पार्ट B देखने के लिए उत्सुक हूं। 85 से ज्यादा देशों में 8000 स्क्रीन पर रिलीज होने वाली अपनी सबसे बड़ी विदेशी ओपनर के लिए अक्षय को बधाई।

09:12 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: टीम ने फैंस के लिए शेयर किया भावुक नोट

फिल्म की रिलीज की घोषणा करते हुए, निर्माताओं ने एक नोट में शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, "आज हाउसफुल 5 की ग्रैंड रिलीज है। हमारे प्रिय फैंस के लिए एक खास नोट।"

प्रिय हाउसफुल परिवार,

आज हम 'हाउसफुल 5' की रिलीज के साथ एक ऐतिहासिक क्षण का जश्न मना रहे हैं, जो भारत की पहली कॉमेडी फ्रैंचाइजी है, जो अपनी पांचवीं किस्त तक पहुंच गई है। एडवांस बुकिंग के लिए आपकी उत्साही प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है और हम आपके अटूट समर्थन के लिए बहुत आभारी हैं।

यह फिल्म आपको हंसी से भरपूर सैर पर ले जाती है, जिसमें कॉमेडी के साथ सस्पेंस का मिश्रण है, जिसे हम गर्व से 'किलर कॉमेडी' कहते हैं। सभी दर्शकों के लिए आश्चर्य बनाए रखने के लिए, हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि ऑनलाइन स्पॉइलर या कथानक की डिटेल्स शेयर करने से बचें।

हम अपने दिग्गजों - सुपरस्टार अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और चंकी पांडे का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं, जो इस फ्रैंचाइज की शुरुआत से ही इसकी रीढ़ रहे हैं। उनके साथ हमारे बेहतरीन कलाकार हैं- अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, रंजीत, निकितिन धीर, आकाशदीप साबिर, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, चित्रांगदा सिंह, सौंदर्या शर्मा।

हमारे दूरदर्शी निर्देशक तरुण मनसुखानी और हमारे निर्माता साजिद नाडियाडवाला को विशेष धन्यवाद, जिनके नेतृत्व और रचनात्मकता ने इस भव्य तमाशे को जीवंत कर दिया है।

तो, अपने प्रियजनों को इकट्ठा करें, निकटतम सिनेमाघर में जाएं, और हाउसफुल 5 के पागलपन में डूब जाएं। आइए, मिलकर इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाएं।

अत्यंत आभार के साथ, हाउसफुल 5 टीम।"

09:09 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: अक्षय की कॉमिक टाइमिंग कमाल

एक एक्स यूजर ने लिखा कि 'हाउसफुल 5' एक मजेदार फिल्म है। अक्षय की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है, वह अपने एक्सप्रेशन से हर सीन में जान डाल देते हैं। पूरी कास्ट ने शानदार परफॉर्मेंस दी है, जिसमें शानदार केमिस्ट्री और लोल पल हैं। बेहतरीन गाने आकर्षक और जीवंत हैं, जो फिल्म के हाई-ऑक्टेन वाइब से पूरी तरह मेल खाते हैं।

08:07 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: 'हाउसफुल 5' में दो अलग-अलग क्लाइमेक्स

निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने यह खुलासा किया था कि 'हाउसफुल 5' में दो अलग-अलग क्लाइमेक्स होंगे। उन्होंने कहा, “मैं पिछले 30 सालों से इस पर काम कर रहा था कि किस तरह इस थ्रिलर फिल्म को अलग बनाया जाए, जिसमें एक एक्स फैक्टर हो, जो दर्शकों को थिएटर से बाहर निकलने के बाद भी लंबे समय तक बात करने पर मजबूर कर दे। इसलिए मैं एक ऐसी स्टोरी लेकर आया, जिसमें हर थिएटर में एक अलग कातिल होगा।"

08:05 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: मल्टीस्टारर है 'हाउसफुल 5'

'हाउसफुल 5' एक मल्टीस्टारर मूवी है, जिसमें अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जॉनी लीवर, सोनम बाजवा, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, निकितिन धीर, डिनो मोरिया और चंकी पांडे जैसे कलाकार है।

08:04 (IST) 6 Jun 2025
Housefull 5 Review LIVE: 2 घंटे 43 मिनट की है हाउसफुल 5

अभिनेता-मॉडल कुलदीप गढ़वी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 'हाउसफुल 5' कॉमेडी, रहस्य, रोमांच और कुछ प्रभावशाली ट्विस्ट का कॉम्बिनेशन है। यह मूवी 2 घंटे 43 मिनट की है और इसका पहला पार्ट पूरी तरह से कॉमेडी का है। दूसरे पार्ट में सस्पेंस और रोमांच है। साथ ही उन्होंने अक्षय, फरदीन और अभिषेक के एक्टिंग की तारीफ की है।