Housefull 5 box office collection Worldwide: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म, उनकी बहुचर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त ‘हाउसफुल 5’  भारत के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है और निर्माताओं के अनुसार दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है। ये फिल्म 6 जून को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छा प्रदर्शन किया है।

ये फिल्म कोविड-19 महामारी के बाद अक्षय कुमार की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने ‘सूर्यवंशी’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिसने दुनिया भर में 294.91 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। ‘हाउसफुल 5’ ने उनकी 2025 रिलीज को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसमें ‘केसरी चैप्टर 2’ (145.73 करोड़ रुपये) और ‘स्काई फोर्स’ (174.21 करोड़ रुपये) शामिल हैं। अक्षय कुमार की अन्य फिल्में जो पहले से ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में हैं, वे हैं ‘मिशन मंगल’ (202.98 करोड़ रुपये), और ‘गुड न्यूज’ (205.14 करोड़ रुपये)।

निर्माताओं के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ का साप्ताहिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले हफ्ते में 133.58 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 43.51 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते में 16.30 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते में सोमवार तक 6.85 करोड़ रुपये रहा।

‘हाउसफुल 5’ ने 2025 की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्मों की लिस्ट में एंट्री कर ली है, लेकिन अभी भी 807.6 करोड़ रुपये के ग्लोबल कलेक्शन के साथ विक्की कौशल की ‘छावा’ से पीछे है। फिल्म का कलेक्शन दिन-ब-दिन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, क्योंकि इसे आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, काजोल की ‘मां’ और ब्रैड पिट स्टारर F1 सहित अन्य नई रिलीज से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है।

अक्षय कुमार के अलावा, ‘हाउसफुल 5’ में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस, चंकी पांडे, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, रंजीत, फरदीन खान, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, जॉनी लीवर, निकितिन धीर और सौंदर्या शर्मा शामिल हैं। फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और इसका डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है।