Housefull 5 Box Office Collection Day 2: मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवी किस्त सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इसमें बॉलीवुड के 19 धुरंधर कलाकारों को कास्ट किया गया है और इसने रिलीज के बाद से बवाल ही काट दिया है। मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से मिलेजुले रिएक्शन मिले। ये लोगों की उम्मीदों पर उस तरह से खरा नहीं उतर पाई जैसे कि ‘हाउसफुल’ के चार पार्ट्स में देखा जा चुका है। इसके बावजूद भी अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसने महज दो दिनों में ही 50 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। चलिए बताते हैं इसकी कुल कमाई के बारे में।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ ने मिली-जुली प्रतिक्रिया के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर महज दो दिनों में ही अर्ध शतक लगा दिया है। दर्शकों से इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसकी शुरुआत भी ठीक ठाक ही रही है। फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ का कलेक्शन किया था। ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में ‘हाउसफुल’ की इस फ्रेंचाइजी ने चौथे पार्ट को पीछे छोड़ दिया है, जिसकी पहले दिन की कमाई 19.08 करोड़ रही थी।
‘हाउसफुल 5’ ने अब दूसरे दिन जबरदस्त हुंकार भरी है। फिल्म ने पहले शनिवार को बॉक्स ऑफ्स पर कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसके बाद इसकी कमाई 50 करोड़ के पार पहुंच गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 30 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 54 करोड़ तक पहुंच गई है।
‘हाउसफुल 4’ को छोड़ा पीछे
गौरतलब है कि ‘हाउसफुल 5’ ने अपनी ही फिल्म के चौथे पार्ट यानी कि ‘हाउसफुल 4’ को पीछे छोड़ दिया है। इसे 2019 में रिलीज किया गया था। सैकनिल्क के अनुासार, ‘हाउसफुल 4’ ने पहले दिन 19.08 करोड़, दूसरे दिन 18.81 करोड़ और रविवार को 15.33 करोड़ का बिजनेस किया था। इस लिहाज से फिल्म ने तीसरे दिन यानी की रविवार की कमाई के बाद 53.22 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसे अब 5वें सीक्वल ने तोड़ दिया है। इसने दो दिनों में ही 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
बहरहाल, ‘हाउसफुल 5’ को लेकर मेकर्स की काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में इसकी कमाई की रफ्तार देखकर कहना गलत नहीं होगा कि अगर ये रफ्तार बरकरार रही तो मूवी जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी। लेकिन, रविवार की कमाई के बाद ये इस आंकड़े को छू पाएगी कहना थोड़ा मुश्किल होगा। क्योंकि शनिवार को फिल्म को ईद 2025 की छुट्टी का फायदा मिला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे दिन यानी कि पहले रविवार को फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलता है और ये कितनी कमाई कर पाती है। कह सकते हैं कि फिल्म सोमवार की कमाई के बाद 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है।
शादी के 7 साल बाद दूसरी बार मां बनी ‘कुमकुम भाग्य’ फेम पूजा बनर्जी, बेटे को दिया जन्म | TV Adda