Housefull 4 Movie Review: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4) को लेकर फैंस के मन में बहुत एक्साइटमेंट है। फिल्म का ‘बाला-बाला’ सॉन्ग का सिग्नेचर मूवमेंट हर कोई करता दिख रहा है। सोशल मीडिया में भी इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े भी हैं। इतने सारे नामी सितारों से सजी इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) और फायरफॉक्स ( FoxStar Studios ) ने चौथी बार हाउसफुल के लिए कोलाब किया है।
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को इतना पसंद आया था कि सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स से झलका कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना उत्साह है। ट्रेलर में सभी सितारों के डबल रोल दिखाई दे रहे हैं । ऐसे में डबल मजा होना तो लाजमी है। हर एक्टर दो रोल में नजर आ रहा है एक आज के जमाने में और एक बीते जमाने (राजा महाराजाओं के जमाने) में। ये कहानी है सितमगढ़ की।
1419 की पृष्ठभूमि में इसे पिरोकर आज के जमाने तक लाया गया है। ट्रेलर में अक्षय कहते दिखते हैं- ‘कहते हैं इतिहास खुद को दौहराता है। मतलब जो कांड हमने 600 साल पहले किया था शायद हम फिर से वही करने जा रहे हैं।.. और लगता है मेरी तब भी लगी थी और अब भी लगेगी।’ ट्रेलर में हैरी यानी कि अक्षय कुमार रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल को बताते हैं।
इस फिल्म में आपको पुरानी फिल्मों के विलेन रंजीत महाराज बने दिखाई देंगे। वहीं इनकी तीन राजकुमारियां होंगी जिनके लिए वर ढूंढे जाएंगे। इस बीच होगी तीन वरों की एंट्री। अब पहले जन्म में कौन किसका पेयर था, इस जन्म में कन्फ्यूजन क्रिएट करेगा। फिल्म में अक्षय कुमार बाला और हैरी के किरदार में हैं। रितेश देशमुख बांगडू महाराज और रॉय के रूप में दिखेंगे। बॉबी देओल धरम पुत्र और मैक्स बने दिखेंगे। कृति सेनन बनेंगी राजकुमारी मधु और कृति, पूजा हेगड़े होंगी राजकुमारी माला और पूजा, और कृति खरबंदा बनेंगी राजकुमारी मीरा और नेहा।