HouseFull 4 Box office Collection Day 7: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 अपने 7वें दिन भी मजे से सिनेमाघरों में जमी हुई है। फिल्म हाउसफुल 4 को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। थिएटर्स में भी ठहाकों का सिलसिला जारी है। इस फिल्म ने अब तक 140 करोड़ तक की कमाई कर ली है। दर्शक फिल्म में अक्षय की कॉमेडी को खूब एंजॉय कर रहे हैं। तो वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी लगातार कमाई का सिलसिला जारी है। अब कहा जा रहा है कि फिल्म हाउसफुल 4 141.17 कमा चुकी है। अब जल्द ही ये फिल्म 150 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर जाएगी। तो वहीं कहा जा रहा है कि अब अक्षय की फिल्म के लिए 200 करोड़ का टारगेट भी दूर नहीं।
बता दें, फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति खरबंदा, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सेनन और पूजा हेगड़े हैं। इन सितारों के अलावा पुरानी फिल्मों के जबरदस्त ‘विलेन’ रंजीत भी हैं। तो वहीं फिल्म में जॉनी लीवर का जबरदस्त कॉमेडी तड़का भी है। अक्षय कुमार और जॉनी लीवर की कॉमेडी टाइमिंग धमाकेदार है। फिल्म की कहानी इंट्रस्टिंग है। हां थोड़ा लंबी जरूर हो गई है। फर्स्ट हाफ अच्छा है। वहीं सेकिंड हाफ इतनपा जबरदस्त है कि आप पेट पकड़ कर हंसेंगे।
फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों के सामने इंतजार करते हुए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए। अक्षय की इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में जरूर कुछ नया धमाल करके दिखाएगी। हालांकि ओपनिंग डे पर माना जा रहा था कि ये फिल्म 25 करोड़ से ज्यादा का खाता खोलेगी। लेकिन फिल्म हाउसफुल 4 ने 19 करोड़ रुपए कमाए थे। ये कमाई भी अच्छी खासी है लेकिन फिल्म के अकॉर्डिंग उम्मीदें और भी ज्यादा थीं। इसके बाद सोमवार को फिल्म की कमाई में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला। अक्षय कुमार की फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा कमाए।