Housefull 4, Bigil Box Office Collection Day 4 Updates: फिल्म हाउसफुल 4 सिनमाघरों में आ चुकी है। दिवाली वीक में धमाल मचाने आई फिल्म हाउसफुल 4 ने थिएटर्स पर वैसे परफॉर्म नहीं किया जैसी उम्मीदज की गई थी। ओपनिंग डे पर माना जा रहा था कि फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। लेकिन फिल्म 19 करोड़ में ही सिमट गई थी। जबकि अनुमान लगाया गया था कि अक्षय की मल्टीस्टारर फिल्म 25 करोड़ से ज्यादा लपेटेगी। लेकिन अब धीरे धीरे फिल्म हाउसफुल 4 अपनी रफ्तार बढ़ा रही है। दिवाली वीक ने अक्षय की फिल्म को काफी इफेक्ट किया। लेकिन अब अक्षय की मल्टीस्टारर फिल्म 70 करोड़ से ज्य़ादा का बिजनेस कर चुकी है।

इधर, साउथ इंडियन फिल्म बिगिल उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करके दिखा रही है। इंडियन मार्किट में तो फिल्म ने धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस दी है ही, इंटरनेशनल मार्किट में भी फिल्म वॉर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमा चुकी है। जबकि इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि बिगिल साउथ इंडियन फिल्म Kaithi से रेस में हार जाएगी। जबकि Bigil ने अपनी स्पीड बढ़ाई और अब अच्छा कलेक्शन करने में जुटी हुई है।

बताते चलें अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 ने ओपनिंग डे पर 16.50 करोड़ रुपए कमाए थे। शनिवार को फिल्म ने कमाए थे 14.85 करोड़ रुपए। रविवार को फिल्म ने कमाए 10.40 करोड़ रिपए। सोमवार को फिल्म ने कमाए- 30.25 करोड़ रुपए। इस हिसाब से फिल्म ने टोटल 72 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। की कमाई मिला कर फिल्म ने 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। तो वहीं बिगिल ने पिछले तीन दिनों में 100 करोड़ से ज्या कमा लिए हैं। Bigil ने ओपनिंग वीकेंड में 134.23 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है। तमिलनाडु में फ़िल्म ने  63.50 करोड़, तेलुगू में 10.80 करोड़, कर्नाटक में 10.35 करोड़, केरल में 11 करोड़ और ओवरसीज़ में 36.48 करोड़ जमा किये हैं। बाकी फिल्म Saand Ki Aankh, Kaithi, Made In China का क्या रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का हाल आइए जानें:-

Live Blog

Highlights

    15:16 (IST)29 Oct 2019
    डबल रोल में Vijay फैंस को दे रहे डबल मजा..

    इस फिल्म में विजय डबल रोल में नजर आ रहे हैं। स्पोर्ट ड्रामा फिल्म में विजय का किरदार काफी इंटरेस्टिंग है। विजय फिल्म में एक रोल फुटबॉल कोच का निभाते हुए दिख रहे हैं जो देश के लिए खेलता था। वहीं दूसरे किरदार में विजय एक डॉन के रोल में काफी रफ एंड टफ लग रहे हैं।

    14:29 (IST)29 Oct 2019
    बिगिल ने चेन्नई में मारी बाजी..

    कौशिक एलएम के मुताबिक फिल्म बिगिल ने चेन्नई में भी तीसरे दिन कमाल का कलेक्शन किया है। फिल्म 5.26 करोड़ रुपए की आमदनी कर चुकी है। पहले दिन यहां फिल्म ने कमाए थे 1.79 करोड़, दूसरे दिन फिल्म ने कमाए- 1.73 करोड़ तो वहीं तीसरे दिन बिगिल ने कलेक्ट किए 1.74 करोड़ रुपए। इस फिल्म ने अपने आप को मजबूती से पकड़ा हुआ है।

    13:09 (IST)29 Oct 2019
    Bigil ने मचाई धूम...


    फिल्म बिगिल को लेकर कहा जा रहा है कि ओपनिंग डे से पहले ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपए कमा लिए थे। जी हां, एडवांसस बुकिंग के जरिए फिल्म ने धमाल मचा दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एडवांस बुकिंग से बिगिल को काफी मुनाफा हुआ है जिसके चलते फिल्म ने 200 करोड़ रुपए कमाने की बात सामने आ रही है।

    12:41 (IST)29 Oct 2019
    ट्रैक पर आ रही अक्षय कुमार की Housefull 4

    अक्षय कुमार की फिल्म ने 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अंदाजे लगाए जाने लगे थे कि फिल्म अब कुछ कमाल नहीं कर पाएगी। दिवाली वीक में रिलीज हुई फिल्म ने पहले दो दिन उम्मीद से बेहद कम कमाई की थी। कहा जा रहा था कि फिल्म 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी। लेकिन 14 से 19 करोड़ के बीच कमाई होने की खबरें आईं। अब दिवाली निपटने के बाद रविवार को फिल्म ने कमाए 30 करोड़ रुपए। ऐसे में धीरे धीरे अब अक्षय की फिल्म ट्रैक पर आ रही है।

    11:40 (IST)29 Oct 2019
    साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म ने दिखाया मैजिक..

    ट्रेड एनेलिस्ट फिल्म को और फिल्म के कलेक्शन को बेहतर बता रहे हैं। तरण आदर्शक के मुताबिक विजय की लेटेस्ट फिल्म अपना मैजिक दिखा रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू चल गया है। तमिल फिल्म बिगिल इंटरनेशनल भी खूब धूम मचा रही है। ये फिल्म आसानी से स्लो नहीं होगी। तो वहीं रमेश बाला के मुताबिक- ' फिल्म बिगिल वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है वह भी ओपनिंग डे पर। मुबारक हो।'

    11:09 (IST)29 Oct 2019
    Bigil की दुनिया भर में धमाकेदार कमाई..

    साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म Bigil ने दुनिया भर में धमाकेदार कमाई की है। इंडिया में फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि फिल्म बेकार है अच्छी नहीं है। अब इस फिल्म की कमाई को लेकर हैरानी जताई जा रही है कि कलेक्शन के मामले में फिल्म काफी आगे निकल गई है। विजय की फिल्म के साथ फिल्म Kaithi भी रिलीज हुई थी। उस वक्त Bigil कलेक्शन के मामले में कम और कैथी बेहतर साबित हो रही थी।लेकिन अब मामला उल्टा हो गया है।

    10:49 (IST)29 Oct 2019
    नहीं चला अक्षय रकी कॉमेडी का जादू, लोग हैरान!


    दिवाली पर अक्षय कीमल्टीस्टारर फिल्म का जादू नहीं चला इससे काफी लोग हैरान हैं। कुछ क्रिटिक्स को भी फिल्म पसंद नहीं आई। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने भी हाउसफुल 4 को वन वर्ड रिव्यू में डिसअपॉइंटिंग बताया है।

    10:48 (IST)29 Oct 2019
    पहले दिन ही हुई थोड़ी सी कमाई...

    अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म दर्शकों के बीच सिनेमाघरों में आ चुकी है। अक्षय फैंस को तो फिल्म पसंद आ रही है। लेकिन कुछ लोग अक्षय स्टारर फिल्म का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। अक्षय की फिल्म हाउसफुल 4 से जितनी उम्मीदें थी, ओपनिंग डे पर फिल्म ने वह कमाल करके नहीं दिखाया। पहले दिन में फिल्म ने कमाए 19 करोड़ रुपए।