Housefull 4: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनके साथ फिल्म हाउसफुल 4 का प्रमोशन करने के लिए जगह जगह बाकी को-स्टार्स भी जा रहे हैं। अक्षय के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन औऱ पूजा हेगड़े भी नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में नजर आए ये सारे स्टार्स एक दूसरे के साथ खूब सारी मस्ती करते दिखे। इस बीच अक्षय कुमार ने रितेश देशमुख के लिए कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनते ही रितेश देशमुख ने रिएक्ट किया।
दरअसल, हाउसफुल 4 की टीम गेम खेल रही थी कि कौन सबसे पहले बॉलीवुड फिल्मों से जुड़े सवालों का जवाब देता है। ऐसे में अक्षय आगे बढ़ कर सारे प्वॉइंट्स जीत रहे थे। तभी एक सवाल के दौरान रितेश आगे बढ़ते हुए आगे आए। वहां बैठे सभी स्टार्स ने रितेश की सराहना की क्योंकि रितेश ने अपने प्वॉइंट्स का खाता नहीं खोला था। ऐसे में अक्षय कुमार ने रितेश को मजाकिया अंदाज में कहा- ‘ये हमेशा पीछे से अटैक करता है’। ये सुनते ही रितेश ने अक्षय पर अचानक से रिएक्ट किया ‘ए..हहह.।’ देखें वीडियो:-
बता दें, अक्षय कुमार अपनी हाउसफुल 4 टीम के साथ प्रमोशन करने आम जनता के बीच भी पहुंचे। इस दौरान अक्षय ने बाकी सितारों के साथ मिल कर ट्रेन में भी सफर किया। ऐसे में ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्री अक्षय कुमार के साथ इतने सारे सितोरों को देख चौंकते नजर आए। तो वहीं अक्षय और फिल्म की पूरी टीम ने खूब एंजॉय किया।

