Horror Movie Online: बॉलीवुड की हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्में सभी को पसंद आती है। इन फिल्मों में भूत-प्रेत की कहानियों और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण होता है। लोग अक्सर घर पर बैठकर बिंज वॉचिंग करना पसंद करते हैं और जिन लोगों को हॉरर फिल्में देखने का शौक है और साथ ही वो एंटरटेन भी होना चाहते हैं उनके लिए ओटीटी पर कई बेस्ट ऑप्शन हैं। आज हम आपको भूत की कहानी के साथ कॉमेडी के तड़के वाली कुछ फिल्में के नाम बताने जा रहे हैं, जिनमें सबसे पहले आता है श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री’ का नाम।
स्त्री
साल 2018 में आई ये एक बड़ी हिट फिल्म है, जिसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को लीड रोल में दिखाया गया है। ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी है। इस फिल्म का पहला भाग 2018 में रिलीज़ हुआ था और दूसरा भाग, ‘स्त्री 2’ 2024 में रिलीज हुआ था। ये फिल्म प्राइम वीडियो (prime video) पर उपलब्ध है। इसमें डरावने माहौल के बीच ढेर सारी कॉमेडी है।
भूत पुलिस
साल 2021 में आई फिल्म ‘भूत पुलिस’ में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। ये एक हिंदी हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है और इसमें सैफ अली खान, अर्जुन कपूर के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म जियो हॉटस्टार (JioHotstar) पर उपलब्ध है। इसमें दो तांत्रिक भाइयों की कहानी है जो भूत-प्रेत की बाधाओं को दूर करने का दावा करते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मैं चाहता हूं कि मेरे पिता को मेरे नाम से जाने जाए’, ऋषि कपूर का बेटा कहलाना पसंद नहीं करते रणबीर कपूर?
फोन भूत
साल 2022 में आई ये फिल्म एक हिंदी हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है और इसमें कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है, जहां आप इसे देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको रेंटल फीस देनी होगी, जो 199 रुपये है।
गो गोवा गॉन
‘गो गोवा गॉन’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन राज और डीके ने किया था और इसमें सैफ अली खान, कुणाल खेमू और वीर दास मुख्य भूमिकाओं में थे। ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और तब से एक कल्ट क्लासिक बन गई है। फिल्म की कहानी गोवा में एक रेव पार्टी में जाने वाले तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जॉम्बी सर्वनाश का सामना करते हैं। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 1000 रुपये के बदले सैफ अली खान से प्रोड्यूसर मांगता था 10 किस? एक्टर ने संघर्ष वाले दिनों को किया याद
भूल भुलैया
इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के तीन पार्ट आ चुके हैं। ‘भूल भुलैया’, 2007 में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके बाद साल 2022 में ‘भूल भुलैया 2’ आई और इसमें कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में थे। इसके अलावा साल 2024 में इसका तीसरा पार्ट आया, ‘भूल भुलैया 3’। इसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के तीनों पार्ट Prime Video और JioHotstar पर उपलब्ध हैं।