ओटीटी लवर्स के बीच कुछ बेहतरीन सीरीज का जिक्र चलता है। हाल ही में एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज को ओटीटी पर उतारा गया। अगर आप इस सप्ताह कुछ बेहतरीन देखने की तलाश में है, तो इसे ओटीटी पर देख सकते हैं। खास बात है कि सीरीज को आईएमडीबी पर टॉप रेटिंग मिली है।

सच्ची घटना पर आधारित सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में रिलीज हुई एक वेब सीरीज के साथ हुआ है, जो ओटीटी की सबसे पसंदीदा बन गई है।

इस डॉक्यु वेब सीरीज का नाम है ‘हनीमून से हत्या’, जो महिलाओं की ओर से की गई पतियों की हत्या पर आधारित है। सीरीज में उन हत्याओं को दिखाया गया है, जो असल जिंदगी में काफी ज्यादा चर्चा में आई है। इस दिल दहलाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। इस सीरीज में कई घटनाओं क दिखाया गया है, जिसमें सोनम रघुवंशी केस, मेरठ ब्लू ड्रम केस, दिल्ली इलेक्ट्रिक शॉक जैसे कई केस शामिल है।

यह भी पढ़ें: माही विज की बेटी जिन्हें कहती है अब्बा, कौन हैं नादिम? बर्थडे पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा ‘आई लव यू’

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद है सीरीज

बता दें कि इस सीरीज में पतियों की हत्या के पीछे की सच्चाई के साथ मानसिकता को दिखाया गया है। 9 जनवरी को इस सीरीज को ओटीटी प्लटेफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया, और ओटीटी पर आते ही सीरीज चर्चा में आ गई। अजितेश शर्मा की इस सीरीज को आईएमडीबी पर 10 में से 9.7 की रेटिंग दी गई है। सीरीज की रिलीज से पहले इसके ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। साथ ही इस सवाल को भी सीरीज में दिखाया गया है कि महिलाएं अपने पतियों के साथ ऐसा किस वजह के कारण करती हैं।

ओटीटी लवर्स के बीच इस सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, और सोशल मीडिया पर भी सीरीज की चर्चा हो रही है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो वीकेंड पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रीढ़ की बीमारी, हकलाहट और एक्स्ट्रा अंगूठा… इन्हीं कमियों को ताकत बनाकर ऋतिक रोशन बने सुपरस्टार