नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट डॉक्यूमेंट्री ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ में उनकी लाइफ और लाइफ से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बहुत कुछ बताया गया है। फेमस डायरेक्टर मोज़ेज़ सिंह ने अब रैपर को लेकर ढेर सारी बातें की हैं और ये दावा किया कि हनी सिंह कभी नशे के आदि नहीं थे। 90 मिनट की हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म में उनके बायपोलर डिसऑर्डर और उनकी पूर्व पत्नी शालिनी तलवार द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा के आरोपों और नशीली दवाओं की लत के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है।

स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में मोज़ेज सिंह ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री को शूट करने में क्या दिक्कतें आईं। मोज़ेज़ सिंह ने कहा,”मैं रिएक्शन से हैरान हूं। ये एक बहुत ही अलग अनुभव है क्योंकि जिस तरह लोग इससे जुड़ रहे हैं,  यह लोगों से जुड़ रहा है, मैं बिल्कुल… हर फिल्म निर्माता एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता है जो दर्शकों से जुड़ सके, लेकिन यह वास्तव में पागलपन है।”

सिंह ने कहा, “हर कोई सोचता है कि ड्रग्स ले रहा था, लेकिन समस्या मेंटल हेल्थ की थी। समस्या यह थी कि वो बायपोलर था। हां, वह स्मोकिंग कर रहा था और गांजा वगैरह पी रहा था, लेकिन वह इसका आदी नहीं था। हर किसी को इस बात को लेकर गलतफहमी है, लेकिन ये ड्रग्स नहीं था। यह हमेशा मेंटल हेल्थ से जुड़ा था।”

मोज़ेज़ ने बताया कि इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने के पीछे का कारण ये था कि वो ये बताना चाहते थे कि सेलिब्रिटी भी इंसान होते हैं। इसके साथ ही वो मेंटल हेल्थ, नशे की लत को लेकर खुलकर बताना चाहते थे। इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की लाइफ के हर पहलू को दर्शाने को लेकर मोज़ेज़ ने कहा, “उसके लिए इतनी व्यक्तिगत और गहन बात करने के लिए, आपको उस व्यक्ति के साथ विश्वास बनाना होगा। मुझे लगता है कि इस फिल्म की जर्नी के दौरान ही उन्हें यह समझ आ गया था कि मैं उनमें से कोई नहीं हूं जो उस पर फिल्म बनाऊंगा। न ही मैं ऐसा व्यक्ति था जो उसे बर्बाद  करके बस के नीचे गिराना चाहता था। मैं बस उसकी सच्चाई बताना चाहता था। वह जानते थे कि मैं एक सच्ची फिल्म बनाने के लिए वहां गया था, और वह समझते थे कि यह एक रिएक्शन था।”

सिंह ने आगे कहा, “आखिर में हम उस प्वाइंट पर आ गए जहां वो आराम से मेरे सामने हर चीज के बारे में खुलकर बात करने लगे और उन्होंने मेंटल हेल्थ पर भी बात की। यह कोई ऐसी चीज़ नहीं थी जिसे मुझे उसे उकसाना या ज़बरदस्ती उससे बाहर निकालना था। यह कुछ ऐसा था जिसे मुझे हासिल करना था। मुझे इसके बारे में धैर्य रखना पड़ा क्योंकि मुझे पता था कि यह उनके जीवन की कहानी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा था और मैं इसे कैमरे पर देखना चाहता था। लेकिन मैं इसे जबरदस्ती नहीं लेना चाहता था। क्योंकि यह एक बहुत ही संवेदनशील विषय था और मैं इसकी संवेदनशीलता का सम्मान करना चाहता था। ये उनकी एक जर्नी थी।”

बता दें कि मोज़ज़ ‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ के निर्देशक हैं और इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने हनी सिंह की पूर्व पत्नी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बारे में कुछ खास नहीं दिखाया है। इसके बारे में जब पूछा गया तो मोज़ेज़ ने कहा कि यह एक बेहद संवेदनशील विषय है। इसके बारे में हनी सिंह फिल्म में बात नहीं कर सकते थे, और दूसरी तरफ उनकी पत्नी का पक्ष वह नहीं जान पाए। बिना उनका पक्ष जाने वो अधूरी जानकारी के साथ इस डॉक्यूमेंट्री में कुछ नहीं दिखाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने सिर्फ हनी सिंह के बारे में ही दिखाया।