हनी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, उनके गाने ‘मैनियैक’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस गाने में हनी सिंह ने ‘दिदिया के देवार चढ़वले बाटे नजरी’ गाने के बोल भी इस्तेमाल किए हैं, जो बिहार के एक गीत से हैं, जिसे रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है। हनी सिंह के गाने पर आश्लीलता का आरोप लगा है। इस बीच हनी सिंह का रिएक्शन भी सामने आया है, साथ ही भोजपुरी एक्टर-सिंगर और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी अपनी राय दी है।

गाने के विरोध पर हनी सिंह ने कहा, “Maniac पर जो भी कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है, वो मेरे साथ नहीं हो रही, वो उस बच्ची के साथ हो रही है। क्यों, क्योंकि ये मेरे साथ भी हुआ था जब मैं पंजाब में काम कर रहा था और जब मेरा ‘अंग्रेजी बीट’ बॉलीवुड में हिट हुआ था। तो जो पंजाब वाले थे उनको था कि ये बॉलीवुड कैसे पहुंच गया और बॉलीवुड वालों को ये था कि ये सारा पंजाब से कहा से आ गया?”

हनी सिंह ने आगे कहा, “वो वही प्रॉब्लम फेस कर रही है जो उस वक्त मैंने की थी 14 साल पहले। क्योंकि उनकी सक्सेस बाकी जो उस इंडस्ट्री के लोग हैं उनसे बर्दाश्त नहीं हो रही। ये सड़क पर गाने वाली लड़की कहां इतने बड़े म्यूजिक वीडियो में आ गई।”

गाने के मतलब को लेकर हनी सिंह से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “बाल की खाल निकालने वाली बात है, एंटरटेनमेंट को एंटरटेनमेंट की तरह लेना चाहिए। मैंने मोहम्मद रफी साहब के गाने का एग्जांपल दिया, उस जमाने में लोग कितने ब्रॉड माइंडेड थे,  उस गाने को ब्रॉड माइंडेड तरीके से लिया। बहुत सारे गाने ऐसे हैं, अगर मैं  चाहूं तो लोग कहेंगे कि हनी सिंह पुराने-पुराने लोगों को डिसरिस्पेक्ट कर रहा है। लेकिन ‘सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे’, ‘मुझको राणा जी माफ करना गलती मारे से हो गई, छत पे सोया था बेहनोई मैं तने समझ के सो गई’ तो ऐसा बहुत कुछ है जब उनको नहीं कुछ बोला तो रागिनी बेचारी पर क्यों टार्गेट किया जा रहा है?”

क्या बोले मनोज तिवारी?

बता दें कि मनोज तिवारी, रवि किशन समेत कई स्टार्स के भोजपुरी गानों पर भी कई बार सवाल उठाए जा चुके हैं। अब हनी सिंह के गाने पर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा, “मैं भी हनी सिंह का प्रशंसक हूं, लेकिन जो गाना आया है उसमें भोजपुरी का इस्तेमाल किया गया है, कुछ शब्द आपत्तिजनक हैं। मैं चाहता हूं कि हनी सिंह की टीम ऐसा न करे क्योंकि हम अश्लीलता को दूर करने और भोजपुरी की मिठास देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई कार्रवाई होनी चाहिए, हनी सिंह की टीम को सुधार करना चाहिए, मुझे नहीं पता कि उन्हें उन शब्दों का मतलब पता है या नहीं। लेकिन जो भी भोजपुरी में काम करता है उसे जिम्मेदार होना चाहिए।”

बता दें कि हनी सिंह के इस गाने के खिलाफ अश्लीलता का आरोप लगाते हुए पटना हाईकोर्ट में एक लोकहित याचिका दायर की गई है। ये याचिका अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने दाखिल की है।