Homebound OTT Release: दुनिया भर में प्रशंसा पाने के बाद, “होमबाउंड” अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है। बता दें कि ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की यह फिल्म ऑस्कर 2025 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है।
फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। जी हां! दुनिया भर में तारीफ बटोरने के बाद ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की फिल्म ‘होमबाउंड’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है। यह फिल्म ऑस्कर 2025 में भारत की आधिकारिक एंट्री है और अब आप घर बैठे इसका आनंद ले सकते हैं। इस फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल में भी क्रिटिक्स की प्रशंसा मिली। इस फिल्म को कान के लिए रेड कार्पेट पर नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई गई थीं। यह टोरंटो फिल्म फेस्टिवल 2025 में भी अंतर्राष्ट्रीय पीपुल्स च्वाइस अवार्ड के लिए दूसरे स्थान पर रही।
होमबाउंड ओटीटी रिलीज की तारीख
ये फिल्म ओटीटी के नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। Netflix ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसके बारे में आधिकारिक जानकारी शेयर की है कि ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 21 नवंबर से यानी कल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़ें: 39 की उम्र में जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं राम चरण की वाइफ उपासना, एग फ्रीज पर हुईं ट्रोल तो दिया जवाब
इसके कैप्शन में लिखा है, “घर पहुंचने का लंबा रास्ता। एक दोस्त जो घर जैसा लगता है। दो बचपन के दोस्त सम्मान की जिंदगी जीने की कोशिश करते हैं, लेकिन अभी एक लंबी लड़ाई जीतनी बाकी है। 98वें ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक चयन, ‘होमबाउंड‘ 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।”
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने एयरपोर्ट पर अपने साथ पोज़ देने के लिए हायर किए फैन्स? बेला थॉर्न ने बताई सच्चाई
‘होमबाउंड’ को लिखा और इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नीरज घेवान ने किया है, जो अपनी पहली फिल्म ‘मसान’ से सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं। फिल्म का निर्माण सैयद ज़द अली, मारिजके देसूजा, मेलिटा टोस्कन डू प्लांटियर, करण जौहर, प्रवीण खैरनार, अपूर्व मेहता, सोमेन मिश्रा, अदार पूनावाला और मार्टिन स्कोर्सेसे ने किया है।
