Holi Celebration 2024: देशभर में आज यानी कि 25 मार्च को होली की धूम देखने के लिए मिल रही है। हर तरफ रंग गुलाल उड़ाए जा रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर आम लोगों के बीच होली की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है। वहीं, इस लिस्ट में भोजपुरी सेलेब्स पीछे नहीं रहे। किसी ने अकेले तो किसी ने फैमिली के साथ होली मनाई। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। चलिए बताते हैं किसने कैसे होली मनाई है…
भोजपुरी से लेकर टीवी, बॉलीवुड और ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस मोनालिसा ने होली के मौके पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस अकेले ही होली मना रही हैं। वो अकेले ही गुलाल और रंग उड़ा रही हैं। इसे इंस्टाग्राम पर उन्होंने शेयर किया है। वो डांस करते हुए भी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं। ये मेरा होली मनाने का तरीका है। वो भी बिना मेरे बालम विक्रांत सिंह के। आप कैसे मनाते हैं।’
नेहा मलिक ने शेयर की होली सेलिब्रेशन की फोटो
खेसारी लाल यादव के साथ म्यूजिक वीडियो ‘तेरे मेरे दरमियां’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस नेहा मलिक ने होली के मौके पर अपनी तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने गुलाल और रंग लगाकर तस्वीर शेयर की है। फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘होली आप सभी की जिंदगी में खुशियां लेकर आए। आप सभी को ढेर सारा प्यार और होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।’
कल्लू ने परिवार संग मनाई होली
भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू ने इंस्टाग्राम पर होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर ने अपने परिवार पापा, भाई, भाभी, मां और पत्नी के साथ होली मनाई। उन्होंने फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘मेरे पूरे परिवार के तरफ़ से आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं…’ इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।