Holi 2023: पूरे देशभर में होली का जश्न जारी है, मुंबई में भी धूम-धाम से ये पर्व मनाया जा रहा है। होली के मौके पर अंजलि अरोड़ा ने स्टेज पर आग लगा दी, उनके ठुमके ऐसे थे कि देखते ही देखते उनका वीडियो वायरल हो गया। वहीं दूसरी तरफ अपने कपड़ों के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने ऐसे कपड़े होली पर पहने हैं जिसे देखकर यूजर्स हैरान हैं, उन्हें उर्फी का ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया है।

अंजलि अरोड़ा ने ‘रंग बरसे’ पर लगाए ठुमके

अंजलि अरोड़ा ने मुंबई में हुए एक इवेंट में स्टेज पर ‘रंग बरसे’ गाने पर ठुमके लगाए। उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे थे। अंजलि के साथ इस मंच पर लॉकअप में उनके साथ कंटेस्टेंट रह चुके अली मर्चेंट भी नजर आए। इस दौरान अंजलि ने स्टेज पर खूब मस्ती की और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फैंस से अंजलि अरोड़ा ने की मुलाकात

अंजलि ने न सिर्फ स्टेज पर डांस किया बल्कि स्टेज से उतरकर अपने फैंस से मुलाकात भी की। अंजलि ने फैंस संग सेल्फी क्लिक कराई, वहीं एक बच्चे को गोद में उठाती भी नजर आईं।

उर्फी जावेद की होली

उर्फी जावेद ने होली के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गुलाल उड़ाती नजर आ रही हैं, एक बार फिर से उनके ड्रेस ने लोगों को हैरान कर दिया है। सफेद रंग की ऐसी ड्रेस उर्फी ने पहनी है जिसे पहनकर चलना भी मुमकिन नहीं लग रहा है। लोग कमेंट करके उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि उर्फी को रंग लगाने कोई आएगा तो वो भाग भी नहीं पाएंगी। वहीं कुछ लोग उर्फी से इसलिए नाराज हैं क्योंकि वो ऐसे कपड़े पहनकर उनका त्यौहार खराब कर रही हैं।