‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ अपने व्लॉग में अपने जीवन से जुड़ी छोटी से छोटी बातें फैंस को बताती हैं। हाल ही में उन्होंने और उनके पति शोएब इब्राहिम में फैंस को बताया था कि वह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। जिसके बाद ट्रोल्स ने उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिया। इसपर अब दीपिका कक्कड़ ने गुस्सा जाहिर किया है।
अपने व्लॉग में एक्ट्रेस और उनके पति शोएब ने ट्रोल करने वालों को जमकर लताड़ा है। दरअसल 22 फरवरी को दोनों ने अपनी 5वीं सालगिरह का वीडियो शेयर किया था,जिसमें दीपिका अपने पति को सरप्राइज देती दिख रही थीं। इसपर लोगों ने शोएब को ट्रोल किया। इसी को लेकर अब इस कपल ने प्रतिक्रिया दी है।
दीपिका ने कहा कि उन्होंने अपने पास्ट में बहुत दुख झेला है, शोएब ने उन्हें सुकून दिया है। वह सुकून जो पहले उन्हें कभी नहीं मिला। न उन्हें ये एहसास बचपन में हुआ, न कामयाबी के बाद और न उनकी लाइफ के बुरे वक्त में। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर शोएब उनकी जिंदगी में आते तो वह कहीं खो जातीं। उनके पति ने उन्हें सबसे ज्यादा प्यार दिया। वह उन्हें खास महसूस कराने के लिए सब कुछ करेंगी। किसी को उनके व्लॉग से परेशानी है तो वह न देखें।
प्रेग्नेंसी को लोगों ने बताया फेक
दीपिका के व्लॉग पर यूजर्स मिली जुली प्रतिक्रिया देते हैं। कोई उनपर प्यार लुटाता है तो कुछ लोगों ऐसे हैं जो उन्हें फेक बताते हैं। लोग उनकी पोस्ट पर भला बुरा भी लिखते हैं। इतना ही नहीं कई लोगों ने तो ये तक कह दिया कि उनकी प्रेग्नेंसी भी फेक है। इसपर एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा है। उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में गलत बात करने वालों के लिए उन्होंने कहा,”लोगों का कहना है मैं प्रेग्नेंसी का नाटक कर रही हूं। मेरा बेबी बंप नहीं दिख रहा है। मेरी तबीयत खराब है तो मैं फास्ट फूट खाती हूं, सिर्फ कैमरे के लिए नाटक कर रही हूं।”
लोगों ने दीपिका के पूर्व पति को लेकर भी टिप्पणी की है। जिसकी बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा,”आप जैसे बेकार लोगों की वजह से जो इंसान अपना पास्ट पीछे छोड़ चुका है ना, आप वो भी छोड़ने नहीं दोगे। आप लोगों को जिंदगी के फैक्ट्स तो पता होते नहीं हैं। अगर कोई लड़की अपने बुरे पास्ट को छोड़कर आगे जिंदगी जी रही है तो आप जैसे कुछ लोग उस पर उंगली उठाने से चूकते भी नहीं हैं।”