पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में बने हुए हैं। फिल्म इंडस्ट्री में लोग दो भागों में बंट गए हैं। कोई सिंगर का सपोर्ट कर रहा है तो कोई उनका विराध कर रहा है और कह रहा है कि उनके हिंदुस्तान के सभी प्रोजेक्ट्स और उन पर बैन लगा देना चाहिए। ये विवाद फिल्म में हानिया आमिर समेत पाकिस्तानी कलाकारों को कास्ट करने को लेकर है, जिसका विरोध किया जा रहा है। विवादों के बावजूद भी फिल्म को इंडिया के अलावा पाकिस्तान में रिलीज कर दिया गया है, जिसकी वजह से सभी नाराज हैं। विवादों के बीच सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलजीत पर तीखा वार किया है।
दरअसल, अभिजीत भट्टाचार्य ने दिलजीत दोसांझ की जो वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसे एडिट किया गया है। दिलजीत का वीडियो उनके लाइव कॉन्सर्ट का है, जिसमें वो कहते हैं, ‘हिंदुस्तान किसी के बाप का थोड़ी है।’ उनके इसी वीडियो के साथ ही अभिजीत ने अपने इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप एडिट किया है, जिसमें सिंगर के बयान के बाद उनका वीडियो आता है और वो कहते हैं, ‘हिंदुस्तान हमारे बाप का है। हिंदुस्तान हमारे बाप के बाप के पूर्वजों का है।’ इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही अभिजीत ने कैप्शन में भी लिखा है, ‘हिंदुस्तान हमारे बाप का है।’
हालांकि, अभिजीत भट्टाचार्य ने इस दौरान कहीं भी दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ विवाद का जिक्र नहीं किया है। लेकिन, दिलजीत से जुड़े वर्तमान विवाद से इसे जोड़ा जा रहा है कि सिंगर ने उन पर निशाना साधा है। माना जा रहा है कि पंजाबी सिंगर के विवाद को लेकर अभिजीत ने ये पोस्ट शेयर की है।
पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा बवाल
गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और भारत की तरफ से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से भारत-पाक के बीच तनावपूर्ण रिश्ते बने हुए हैं। इस बीच पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज की ओर से जो रिएक्शन्स आए इस पर भारतीय फैंस ने काफी नाराजगी जाहिर की थी। इसकी वजह थी कि पाक के कुछ कलाकार भारत में काम कर चुके थे और कुछ करना चाहते थे। इसके बावजूद भी भारतीय सेना और सरकार के लिए नफरत वाली बातें कर रहे थे, जिसकी वजह से लोग काफी नाराज हो गए और भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाक कलाकारों पर भारत में काम करने से बैन लगा दिया। इसी बीच दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ फिल्म ‘सरदारजी 3’ को रिलीज कर दिया गया, जिससे अब वो विवादों के घेरे में आ गए और उन पर भी अब बैन लगाने की मांग की जा रही है।