रामायण पर आधारित प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म रिलीज टीजर रिलीज के बाद से ही ट्रोलर्स के निशाने पर है। पिछले कई महीनों से लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

हालांकि, रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर रही है। फिल्म पर ‘रामायण’ के किरदार को गलत तरीके से दिखाने और सीन्स के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। मूवी में कई भद्दे डायलॉग्स भी हैं, जिन पर फैंस खासा नाराज हैं।

प्रभास स्टारर इस मूवी पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए इसके बायकॉट की मांग की जा रही है। अब हिंदू संगठन इस फिल्म के विरोध में आ गए हैं। उन्होंने मुंबई के कई थिएटर में फिल्म को रुकवा दिया है।

हिंदू संगठन ने किया फिल्म का विरोध

महाराष्ट्र के पालघर में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने आदिपुरुष फिल्म का विरोध करते हुए थिएटर में चलती फिल्म को रुकवा दिया। रविवार 18 जून को नालासोपारा, पालघर के एक मल्टीप्लेक्स में हंगामा किया। उस वक्त थिएटर में आदिपुरुष दिखाई जा रही थी। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी। और मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों के साथ बहस की।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चिल्लाते हुए फिल्म देख रहे लोगों से कहा कि ‘ये फिल्म दिखाओगे अपने बच्चों को…ये सीख दोगे…धिक्कार है, अगर तुम ऐसी फिल्म देखने आए हो। इस फिल्म का समर्थन करने वालों पर हमें धिक्कार है।’ एक अन्य प्रदर्शनकारी कहता है, ‘हम इस फिल्म को नहीं चलने देंगे, चाहे इसके लिए हमें फांसी पर ही क्यों ना चढ़ना पड़े।’ वीडियो में प्रदर्शनकारी जय श्री राम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।

अयोध्या को संतों ने की फिल्म बैन करने की मांग

वहीं अयोध्या के संतों ने दावा किया कि आदिपुरुष में रामायण के पात्रों को गलत तरीके से दिखाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, राम जन्मभूमि के प्रमुख पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि “डायलॉग्स शर्मनाक हैं और आदिपुरुष पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। भगवान राम, भगवान हनुमान और साथ ही रावण को पूरी तरह से अलग तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह हमारे देवताओं को पूरी तरह से अलग रूप में दर्शाता है, जो हमने अब तक पढ़ा और जाना है। बॉलीवुड हिंदू धर्म को बर्बाद करने पर तुला हुआ है। फिल्म आदिपुरुष इस बात का सबसे सही उदाहरण है।”