फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर विवाद जारी है। फिल्म पर कई राजनीतिक पार्टियों ने आपत्ति जताई है और फिल्म को बैन करने की मांग भी की थी। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। वहीं मद्रास हाई कोर्ट ने गुरुवार को फिल्‍म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया है। ‘द केरल स्‍टोरी’ फिल्‍म पर आरोप लग रहे हैं कि यह केरल राज्‍य की छवि खराब करने की कोश‍िश है।

साथ ही यह फिल्‍म सांप्रदायिक सौहाद्र के लिए भी खतरनाक है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने इस फिल्म की कहानी को फर्जी बताया है और कहा कि इस फिल्म को नफरत फैलाने के मकसद से बनाया गया है। दरअसल, फिल्‍म के टीजर में दावा किया गया था कि केरल में 32000 महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया गया और उन्‍हें आतंकी बनने के लिए ISIS के कैम्‍प भेजा गया।

हालांकि, विवाद होता देख अब मेकर्स का कहना है कि उनकी फिल्‍म तीन लड़कियों की कहानी पर आधारित है। इसी बीच एआर रहमान ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक हिंदू कपल मस्जिद में शादी करते हुए नजर आ रहे हैं।

एआर रहमान ने शेयर किया वीडियो

सिंगर एआर रहमान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक हिंदू जोड़ा मस्जिद में शादी करते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रहमान ने लिखा, “शानदार, इंसानियत के लिए प्यार बिना किसी शर्त और उपचार के होना चाहिए।”

बता दें कि एआर रहमान ने जो वीडियो शेयर किया है दरअसल वह साल 2022 का है। मस्जिद में शादी कर रहे कपल का नाम अंजु और शरत है। अंजु की मां की माली हालत कुछ ठीक नहीं है, जिस वजह से उन्होंने मस्जिद कमेटी से मदद मांगी और कमेटी ने उनकी सहायता की। कमेटी ने मस्जिद में शादी के लिए मंडप सजाया और पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ ये शादी संपन्न हुई। इस शादी में करीब एक हजार लोगों के खाने का इंतजाम किया था। केरल के सीएम पिनरई विजयन ने भी अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए नवविवाहित जोड़े को बधाई दी थी।

कब रिलीज हो रही है फिल्म

बता दें कि ‘द केरल स्‍टोरी’ का बजट 30 करोड़ रुपये है। यह फिल्म शुक्रवार, 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट की गई और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया हैं।