एक तरफ जहां भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को कास्ट करने को लेकर कलह बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ऐसा लगता है कि निर्देशकों ने कसम खाई है कि वह इस तरह के फैसलों के विरुद्ध जाना जारी रखेंगे। करण जौहर निर्देशित ऐ दिल है मुश्किल में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के बाद 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही शाहरुख खान स्टारर फिल्म रईस में फवाद खान को कास्ट करने को लेकर हो रही बहस अभी शांत भी नहीं हुई थी कि बॉलीवुड स्टार इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर की फिल्म हिंदी मीडियम का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। बॉलीवुड स्टार इरफान ने खुद इसे अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। फिल्म की रिलीज डेट 31 मार्च 2017 रखी गई है।
तस्वीर में इरफान रिक्शा खींच रहे हैं और सबा रिक्शे के पीछे बैठी शरमा रही हैं। फिल्म का निर्देशन किया है साकेत चौधरी ने जिन्होंने इससे पहले विद्या बालन और फरहान अख्तर स्टारर शादी के साइड इफेक्ट्स बनाई थी। फिल्म दिल्ली के चांदनी चौक में रहने वाले एक मिडिल क्लास कपल की कहानी है जो दिल्ली की अपर क्लास सोसाइटी में एडजस्ट होना चाहता है। इस दौरान उनकी जिंदगी में होने वाली भागमभाग ही फिल्म की कहानी है। यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है। इससे पहले हम इरफान को फिल्म मदारी में गंभीर किरदार करते देख चुके हैं। मदारी के बाद इरफान की यह पहली बड़ी फिल्म होने जा रही है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग चांदनी चौक में हुई है। सबा के करियर की बात करें तो वह इससे पहले मंटो और लाहौर से आगे जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
इसके अलावा वह कई पाकिस्तानी सीरीयल्स जैसे- दास्तां में फवाद खान के साथ काम करती रही हैं। हालांकि फर्स्ट लुक देख कर यही कहा जा सकता है कि यह जोड़ी दर्शकों को पसंद आएगी, देखना यह होगा कि क्या फिल्म पाक कलाकारों की कास्टिंग वाली फिल्मों का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों और संगठनों द्वारा पैदा की जाने वाली अड़चनों को पार कर पाएगी।
#HindiMedium @maddockfilms @TSeries pic.twitter.com/B0Yz9VZU3v
— Irrfan (@irrfank) January 5, 2017