TV Adda: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के रोल से घर-घर में मशहूर हुईं हिना खान कैंसर के दर्द से जूझ रही हैं। हिना खान ने हाल ही में पोस्ट करके खुलासा किया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। हिना कैंसर की तीसरी स्टेज में हैं और उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। हिना ने कई पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है कि वो मजबूती से इस जंग को लड़ेंगी। मगर कई बार दर्द में हिम्मत टूट जाती है ऐसे में फिर ऊपरवाला ही याद आता है। हिना खान को भी दर्द में अल्लाह याद आ रहे हैं उन्हें भरोसा है कि अल्लाह उनके इस दर्द को जरूर कम करेंगे।
हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसपर लिखा है: कोई आपका दर्द नहीं कम कर सकता सिर्फ अल्लाह कर सकते हैं। तस्वीर के साथ हिना ने दुआ वाला हाथ और इमोशनल होने वाला इमोजी शेयर करते हुए लिखा है: प्लीज अल्लाह प्लीज।
यहां देखिए पोस्ट:

हिना खान ने खुद काटे अपने बाल
हाल ही में हिना खान ने अपने बाल खुद काटे और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। हिना ने कहा है कि कीमोथेरेपी से उनके बाल झड़े इससे पहले वो खुद इसे काटना चाहती हैं। हिना ने कहा कि अपने इन बालों से वो अपने लिए विग बनवाएंगी। बाल काटते हुए हिना इमोशनल हो गईं और उनकी मम्मी भी रोने लगीं।
हिना खान की चल रही है कीमोथेरेपी
हिना खान ने कीमोथेरेपी के बाद हुए असर की तस्वीर भी शेयर की थी। उनकी बॉडी पर घाव देखे जा सकते हैं। हिना ने कहा कि उनकी बॉडी में जरूर स्कार हैं मगर आंखों में उम्मीद है। हिना के पॉजिटिव एटीड्यूड के लोग कायल हो गए। फैंस के साथ सेलेब्स भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
हिना खान को कैंसर का कैसे पता लगा
36 साल की हिना खान ने हाल ही में बताया कि उन्हें बार-बार बुखार आ रहा था, वो बार बार बीमार हो रही थीं तो डॉक्टर ने उन्हें कैंसर टेस्ट कराने की सलाह दी। ये सुनकर हिना अंदर तक हिल गईं, और जब उन्होंने टेस्ट कराया तो वो पॉजिटिव आया था। इससे पहले भी हिना खान ने रोजे के दौरान गंभीर एसिडिटी की शिकायत की थी और फैंस से घरेलू नुस्खे मांगे थे।
बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं हिना खान
हिना खान ने ये रिश्ता… में सीधी साधी अक्षरा के रोल में शुरुआत की मगर बाद में बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में जाकर अपनी इमेज बदली। हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी रैंप वॉक कर चुकी हैं। हिना की फिल्में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही जा चुकी हैं।