‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने अक्षरा का किरदार निभाकर खूब लाइमलाइट बटोरी। एक्ट्रेस कई बड़े शोज और म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। छोटे पर्दे पर अपना सिक्का जमाने के बाद हिना खान फिल्मों में भी डेब्यू कर चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
हिना अक्सर ही अपनी फोटो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में हिना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है, वीडियो में हिना खान मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। वीडियो को देखकर यूजर्स का दिमाग घूम गया है। जहां कुछ लोग उनसे सवाल पूछ रहे कि क्या उनकी शादी हो गई तो कुछ लोग उन्हें शादी की बधाई देते नजर आ रहे हैं।
हिना खान ने शेयर किया वीडियो
दरअसल हिना खान ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में हिना अपने चाहने वालों को ईद की मुबारकबाद देती नजर आ रही हैं। हालांकि वीडियो में हिना की तबियत थोड़ी खराब दिख रही है। वीडियो में एक्ट्रेस माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही है। उन्होंने खुद को चादर से छिपा रखा है।
वीडियो में हिना कह रही हैं कि ‘आप सभी को ईद की बहुत-बहुत मुबारक, मेरी आवाज के लिए सॉरी…मेरी तबियत थोड़ी-सी खराब है। लेकिन मैं आप सभी को ईद की शुभकामनाएं देना चाहती हूं और हां मेरी शादी नहीं हुई है। ये मेरे शूट का गेटअप है। इसीलिए मैंने अपने आप को छुपाया हुआ है।’
एक्ट्रेस ने क्यों लगाया सिंदूर
वहीं एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में आगे कहा कि ‘हां मेरी शादी नहीं हुई है। ये मेरा गेटअप है। इसलिए मैंने खुद को छुपाया हुआ है।’ हिना के इस पर वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘आखिरकार अपने गुपचुप शादी कर ही ली।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हे भगवान सिंदूर? आपने शादी कर ली।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आप सिंदूर में कितनी प्यारी लगती हैं, लेकिन आपने इसे क्यों लगाया है?’ इसके अलावा कई लोग एक्ट्रेस को धर्म को लेकर ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं।