टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी लाइफ के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है। उन्होंने पिछले साल 2024 में कैंसर की जानकारी फैंस को दी थी। हिना को जब पहली बार इस गंभीर बीमारी के बारे में पता चला था तो उन्हें बड़ी हिम्मत के साथ इसे स्वीकारा था और इससे लड़ने के लिए खुद को मोटिवेट किया था। हिना ने डटकर इसका सामना किया। ट्रीटमेंट के बीच अभिनेत्री ने काम करना बंद नहीं किया। वो काम के जरिए खुद को मोटिवेट करती रहीं। लेकिन, क्या आपको पता है जब एक्ट्रेस के कैंसर का खुलासा हुआ तो उन्हें स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त ने भी कॉल किया था।

दरअसल, हिना खान ने हाल ही में पिंकविला से बात की और इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक्टर ने उनको कॉल करके मिलने के लिए कहा था। इस बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी एक पोस्ट में संजय दत्त की कैंसर की जर्नी के बारे में लिखा था कि कैसे एक्टर ने अपने स्टेज 4 के कैंसर को ट्रीट किया। इसे देखने के बाद संजय दत्त ने उन्हें कॉल किया था और उनके कैंसर ट्रीटमेंट के बारे में बात किया था। उन्होंने हिना की हिम्मत की तारीफ की थी। लेकिन, उनकी ये कॉल अभिनेत्री के लिए शॉकिंग थी।

फोन पर हिना से क्या बोले संजय दत्त?

हिना खान फोन कॉल से जुड़ा किस्सा याद करते हुए बताती हैं, ‘मेरे पोस्ट शेयर करने के एक दिन बाद मैं और मेरी मैनेजर कहीं तो जा रहे थे। हम रास्ते में थे तभी एक कॉल आई। आप गेस कर सकते हैं वो कॉल किसकी थी? ये संजय दत्त थे। वो फोन पर कह रहे थे कि हिना आपका शुक्रिया कि आपने इस चीज को सबके सामने रखा। मुझे तुम पर गर्व है। मैंने इसे पूरा पढ़ा। मैंने कहा कि आपको इसके बारे में पता चला? मैं शॉक्ड थी। उन्होंने कहा हां मुझे पता चला इसके बारे में। मैंने उनसे कहा कि मैं आपकी जर्नी से काफी प्रेरित हुई, जिस तरह से आपने चीजों को हैंडल किया। लोगों को आपकी जर्नी के बारे में जानने की जरूरत है कि मैं इतनी प्रेरित क्यों हूं?’

हिना आगे संजय दत्त के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए कहती हैं, ‘मुझे उन्होंने मिलने के लिए कहा और कहा कि मुझे आपकी उस पॉजिटिविटी की जरूरत है। मैं उनके पास गई और उनसे मिली। हमने साथ में कुछ समय बिताया। हमने अपनी जर्नी के बारे में डिस्कस किया। वो इतने पॉजिटिविटी के साथ मुझसे बोले थे हिना याद रखना तुमको कैंसर नहीं था। तुम्हें नहीं है और ना तुमको होगा। कुछ नहीं है ये होगा वो कर देंगे, ये कर देंगे। टेंशन नहीं लेने का।’ इसके बारे में बताकर वो हंसने लगती हैं।

नमाज के वक्त रोती हैं मां

हिना खान ने इसी इंटरव्यू में अपनी कैंसर जर्नी के बारे में काफी कुछ बताया। उनके लिए कैंसर के बाद की जर्नी आसान नहीं थी। खुद के साथ ही एक्ट्रेस ने परिवार को भी संभाला। वो बताती हैं कि कैसे इस बीमारी की न्यूज को जानने के बाद उनकी मां नमाज के वक्त और बालकनी में बैठकर अकेले रोती हैं। साथ ही अभिनेत्री ने पिता को याद करते हुए ये भी कह था कि अगर आज वो यहां पर होते तो उन्हें इस हालत और दर्द में देख नहीं पाते। हिना कहती हैं कि उनके पिता ने उन्हें रानी की तरह रखा था और वो ये दर्द बर्दास्त नहीं कर पाते।

कैंसर की न्यूज मिलने के बाद हिना ने मंगवाया था मीठा

आपको बता दें कि हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पिछले साल पता चला था। उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए एक बार बताया था कि जब उन्हें इसके बारे में पहली बार पता चला था तो उनका इस पर रिएक्शन क्या था। एक्ट्रेस ने कहा था कि इसकी जानकारी बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने दी थी। डॉक्टर्स ने रिपोर्ट के लिए उन्हें फोन नहीं किया था बल्कि रॉकी को बुलाया था। हिना ने कहा था कि रिपोर्ट लेकर रॉकी सीधे उनके घर आए थे और जानकारी दी थी। उस पल एकदम सन्नाटा पसर गया था। लेकिन, अभिनेत्री ने खुद को संभालते हुए मीठा मंगवाया था और इससे लड़ने की बात कही थी और वो इससे डट कर लड़ी भीं। अब एक्ट्रेस कीमोथेरेपी पूरी हो चुकी है और अब इम्यूनोथेरेपी ले रही हैं।

‘मुझे कैंसर के दर्द से गुजरते पापा नहीं देख पाते’, हिना खान ने बताया छुप-छुपकर रोती हैं उनकी मां, बोलीं- ऊपर वाले ने जो प्लान…