रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ से चर्चा में आईं पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि क्ट्रेस अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘फत्तो दे यार बड़े ने’ के लिए शूटिंग कर रही थी। अभिनेत्री रोमानिया में माइनस 7 डिग्री सेल्सियस में शूटिंग कर रही थीं, जिस वजह से उन्हें तेज बुखार हो गया और नाक से खून बहने लगा। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।
एक्ट्रेस की बिगड़ी तबियत
बिग बॉस 13 में पंजाब की ऐश्वर्या राय के नाम से मशहूर हिमांशी खुराना इन दिनों रोमिया में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। फत्तो दे यार बड़े ने फिल्म में हिमांशी के साथ इंदर चहल, निशा बानो जैसे स्टार्स भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमांशी तेज बुखार में भी लगातार शूट किए जा रही थीं। उन्हें फिल्म के एक सीन के लिए ठंडे पानी में शूट करना था। लेकिन तबियत ज्यादा बिगड़ने से उनकी नाक से खून बहने लगा और इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
फिलहाल एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। हालांकि एक्ट्रेस की हेल्थ कैसी है इस पर कोई अपडेट नहीं आया है। हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो काफी ज्यादा कपड़ों में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि ‘ठंड बहुत है लेकिन शूट तो करना पड़ेगा।’
बिग बॉस से निकलने के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं एक्ट्रेस
हिमांशी ने कुछ दिनों पहले ही मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि जब वह बिग बॉस के घर में गई थीं, तब कभी नहीं सोचा था कि उनकी लाइफ बदलने वाली है। घर के नेगेटिक माहौल से वो काफी डिप्रेशन में चली गई थीं। यहां तक कि शो से निकलने के बाद वो करीब दो सालों तक डिप्रेशन में थीं। अभिनेत्री ने बताया था कि वह इतनी डिप्रेस्ड थीं कि कभी कभार उन्हें पैनिक अटैक भी आने लगे थे।
इसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। बता दें कि हिमांशी ने ‘बिग बॉस 13’ के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी और शहनाज गिल के साथ उनके काफी बड़े झगड़े भी हुए थे। शो में उन्हें अपने को-कंटेस्टेंट आसिम रियाज से प्यार हो गया और दोनों घर के अंदर ही डेट करने लगे। दोनों अभी भी रिश्ते में हैं।