अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्ठी की आइकॉनिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट जल्द आने वाला है। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म के तीसरे पार्ट का काम शुरू हो चुका है और उन्हीं पुराने किरदारों के साथ इसे पूरा किया जाएगा।

नाडियाडवाला ने कहा,”आपको बहुत जल्द अक्षय जी, परेश भाई और सुनील जी के साथ इस फिल्म को देखने का मौका मिलेगा। कहानी पर काम चल रहा है। किरदारों की मासूमियत को बरकरार रखते हुए इसे पुरानी फिल्म की तरह ही बनाया जाएगा। हमारी पहले दोनों पार्ट्स को जो सफलता हासिल हुई, उसी को ध्यान में रखते हुए हमें कहानी, स्क्रीनप्ले, किरदारों पर काम करना होगा।”

एक्टर ने कहा था मोटी रकम मिलने पर करेंगे फिल्म: कुछ दिनों पहले फिल्म के ‘बाबू राव गणपत राव आपटे’ यानी परेश रावल ने हेरा फेरी के तीसरे भाग को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि अगर कहानी अच्छी होगी और उन्हें पैसा अच्छा दिया जाएगा, केवल तभी वो फिल्म करेंगे। एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा था कि वो इस किरदार को लेकर उत्सुक नहीं हैं।

अगर उन्हें दोबारा धोती पहनकर, चश्मा लगाना पड़ा तो वो इसके लिए मोटी रकम चार्ज करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस फिल्म के सीक्वल में उन्हें काम करना पड़ा तो कहानी स्टोरी अच्छी होनी चाहिए। पुराने घिसे-पीटे जोक्स अब काम नहीं कर पाएंगे।

बता दें कि हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी, जिसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट ‘फिर हेरा फेरी’ साल 2006 मे आया। लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी फैंस के बीच दोनों फिल्मों का क्रैज कम नहीं हुआ है। इसीलिए फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं।

पहले ही बन जाती फिल्म: पहले पार्ट को प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित किया गया था। जबकि दूसरा पार्ट नीरज वोहरा द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया। कहा जा रहा था कि फिर हेरा फेरी का तीसरा भाग ड्रीम गर्ल डायरेक्टर राज शांडिल्य बनाएंगे। लेकिन फिरोज नाडियाडवाला ने इस खबर को गलत बताया है। उन्होंने ये भी बताया कि टीम ने साल 2014 में ही फिल्म पर काम शुरू कर दिया था, लेकिन नीरज वोहरा की बीमारी के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ा।