देओल फैमिली में जल्द शहनाई बजने वाली है। धर्मेंद्र के पोत और सनी देओल के बेटे करण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रशा आचार्य संग 18 जून को शादी कर रहे हैं। 12 जून को उनका रोका हुआ था, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। अब जब देओल परिवार में खुशी का माहौल है तो सवाल उठ रहा है कि क्या हेमा मालिनी धर्मेंद्र की पहली फैमिली के इस बड़े दिन पर शामिल होंगी या नहीं?
करण की शादी में नहीं जाएंगी हेमा मालिनी
परिवार के करीबी ने मीडिया को बताया कि हेमा मालिनी सनी देओल के बेटे की शादी में शामिल नहीं होंगी। हेमा मालिनी शुरुआत से ही देओल परिवार से दूरी बनाए रखती हैं। उन्होंने कहा,”हेमाजी ने धरमजी के पहले परिवार से हमेशा एक गरिमापूर्ण दूरी बनाए रखी है। तो, नहीं, वह शादी का हिस्सा नहीं होंगी। बल्कि ये सवाल पूछना भी फालतू है।”
सनी देओल ने बहनों को दिया न्यौता
वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि सनी देओल ने अपने भाई होने का फर्ज निभाया है। उन्होंने ईशा देओल और अहाना देओल को शादी के लिए निमंत्रण भेजा है। दोनों बहने करण और द्रशा की शादी में शामिल होंगी।
करण और द्रशा की सगाई
करण और द्रशा ने 12 जून को सगाई की थी। और देओल परिवार में इस वक्त जोर-शोर से शादी की तैयारियां चल रही हैं। धर्मेंद्र के परिवार में प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। हालांकि एक्टर खुद उन फंक्शन का हिस्सा नहीं हैं। इसपर धर्मेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कारण बताया। उन्होंने कहा,”बच्चों को मज़े करने दो। अगर मैं आसपास हूं तो उनके बाधित होने की संभावना है। मैं नहीं चाहता कि वे किसी भी मौज-मस्ती से चूकें।”
आपको बता दें कि करण ने साल 2019 में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को उनके पिता सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया था। हालांकि ये फिल्म हिट तो नहीं हुई लेकिन करण ने दर्शकों के दिल में जगह बना ली। इसके बाद वह साल 2021 में आई ‘वेले’ में नजर आए। इस फिल्म में अभय देओल भी थे।