Hema Malini-Dharmendra: हिंदी सिनेमा के हीमैन और ड्रीम गर्ल धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। पत्नी और बच्चे होने के बावजूद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी। हेमा मालिनी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना था। उनमें से एक लीजेंड्री एक्टर संजीव कुमार भी थे। दोनों रिलेशनशिप में भी थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन बस एक शर्त के कारण हेमा मालिनी ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
धर्मेंद्र से शादी करने से पहले फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों में हेमा मालिनी और संजीव कुमार के रिश्ते के चर्चे थे। फिल्म ‘सीता और गीता’ के वक्त दोनों काफी करीब आ गए थे। संजीव कुमार, हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे।
जब ये बात संजीव कुमार की मां को पता चली तो वह हेमा मालिनी से मिलने उनके घर गई थीं। लेकिन उन्हें ऐसी बहू चाहिए थी जो शादी के बाद काम न करे। संजीव कुमार ने हेमा से कहा था कि उन्हें शादी के बाद काम छोड़ना होगा और उनकी मां के साथ घर पर रहकर उनका ख्याल रखना होगा। ये शर्त हेमा को मंजूर नहीं थी और यहीं से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई।
बताया जा रहा है कि संजीव कुमार से रिश्ता टूटने के बाद हेमा मालिनी गुमसुम रहने लगी थीं। तभी उन्हें फिल्म ‘तू हसीन मैं जवां’ फिल्म ऑफर हुई और उनकी मुलाकात धर्मेंद्र से हुई। हेमा मालिनी की मां चाहती थीं कि उनकी बेटी धर्मेंद्र के साथ बात करें। क्योंकि वह जानती थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा हैं तो उनकी बेटी के बीच कुछ नहीं हो सकता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र एक दूसरे के करीब आ गए।
दोनों की जोड़ी भी हिट होने लगी थी, दर्शकों उन्हें एक साथ फिल्मों में देखना पसंद करने लगे। ऐसे में उन्हें साथ में बैक टू बैक फिल्में मिलने लगी। हेमा के घरवालों को भी ये समझ आने लगा था। वह हेमा पर नजर रखने लगे थे। फिर एक वक्त आया जब दोनों ने साथ में शोले फिल्म की। इस दौरान उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया और फिल्म खत्म होते ही शादी कर ली।