साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग कमाल की है। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी उनकी बड़ी फैन हैं। अल्लू अर्जुन पैन इंडिया स्टार हैं लेकिन फिल्म Pushpa में आने के बाद उन्हें दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल कर ली है। अब हेमा मालिनी भी उनकी एक्टिंग की दीवानी हैं। हेमा मालिनी ने बताया कि उन्होंने ‘पुष्पा’ देखी और उन्हें फिल्म को बहुत एन्जॉय किया।

हेमा ने कहा कि उन्होंने फिल्म Pushpa: The Rise देखी और उन्हें बहुत मजा आया। उन्होंने अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप की भी तारीफ की। एक्ट्रेस ने कहा कि अल्लू की परफॉर्मेंस उन्हें बहुत पसंद आई। इस फिल्म में अल्लू को देखने के बाद हेमा मालिनी ने उनकी और भी फिल्में देखी।

उन्हें एक्टर का लुक बहुत पसंद आया। हेमा मालिनी ने कहा कि अल्लू बहुत अच्छे दिखने वाले लड़के हैं और फिल्म में वह लुंगी पहने हुए एकदम देहाती दिख रहे हैं। जो किरदार उन्होंने निभाया वह तारीफ के काबिल है। अगर वह ऐसा कर रहे हैं तो ये काबिले तारीफ है।

बॉलीवुड पर कसा तंज?

अल्लू अर्जुन की तारीफ करते हुए हेमा मालिनी ने कि हिंदी फिल्मों में इस तरह नहीं दिखाया जाता। उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्मों में हीरो को इस तरह नहीं दिखाया जाता। हेमा ने कहा,”मुझे याद है रजिया सुल्तान में धरमजी को काला दिखाना था, लेकिन ऐसा करने के लिए वह झिझक रहे थे या यूं कहें कि वह ऐसा करना ही नहीं चाहते थे। जब्कि अल्लू ने बहुत ही आराम से इस किरदार को किया है।”

अल्लू अर्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने पिछले साल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ से खूब नाम कमाया। अब इसका दूसरा पार्ट ‘पुष्पा 2 द रूल’ भी जल्द आने वाला है। इस फिल्म में अल्लू का लुक सामने आ चुका है। फैंस को फिल्म के दूसरे पार्ट से काफी उम्मीदें हैं।