बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राजनेता भी हैं। वो इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस को ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है। फैंस प्यार से उन्हें ड्रीम गर्ल कहते हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि फिल्ममेकर ने उनसे साड़ी के पल्लू से पिन हटाने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ (Satyam Shivam Sundaram) को लेकर भी दिलचस्प किस्सा बताया है। चलिए बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा?
हेमा मालिनी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बिना नाम लिया एक फिल्ममेकर का भांडाफोड़ किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो भी शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ‘फिल्ममेकर किसी तरह का एक सीन शूट करना चाहता था और चाहता था कि एक्ट्रेस अपनी साड़ी के पल्लू से पिन को निकाल दें। क्योंकि वो हमेशा अपनी साड़ी का पिन लगाकर रखती हैं। इस पर हेमा मालिनी ने कहा था कि साड़ी नीचे गिर जाएगी तो सामने से रिप्लाई आया कि हम तो यही चाहते हैं।’
हेमा मालिनी को ऑफर हुई थी ‘सत्यम शिवम सुंदरम’
इसके अलावा हेमा मालिनी ने ये भी खुलासा किया था कि एक्ट्रेस जीनत अमान से पहले फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ को राज कपूर ने हेमा मालिनी को ऑफर की थी। जबकि उन्हें ये पता था कि वो ऐसी फिल्म नहीं करने वाली हैं। फिल्म से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘राज कपूर उनके पास आए और उन्हें फिल्म के लिए बारे में बताने लगे। फिर उन्होंने एक्ट्रेस से कहा कि ये ऐसी फिल्म है कि वो ऐसी फिल्म में काम नहीं करेंगी। लेकिन कपूर साहब चाहते थे कि ड्रीम गर्ल इसे करें।’
हेमा मालिनी बताती हैं कि जब राज कपूर इस फिल्म के लिए बारे में उन्हें बता रहे थे तो इस दौरान उनकी मां भी उनके बगल में बैठी थीं, और उन्होंने नाराजगी में अपना सिर ना में हिलाया।
धर्मेंद्र ने मांगी थी माफी
बहरहाल, अगर हाल फिलहाल की बात की जाए तो हाल ही में धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसमें उन्होंने हेमा मालिनी की दोनों बेटियों से इसलिए माफी मांगी थी कि उन्होंने उन्हें अपने पोते करण देओल की शादी में नहीं इनवाइट किया था। सनी देओल के बेटे करण ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ फेरे लिए हैं। इनकी शादी में हेमा मालिनी और उनका परिवार नहीं पहुंचा था।