Hema Malini-Dharmendra Love Story: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव लाइफ किसी छुपी नहीं है। कपल ने साल 1980 में शादी की थी। उस दौरान एक्टर पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। बावजूद इसके हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग सात फेरे लिए थे। 43 साल बाद भी ये जोड़ी अपनी वेडिंग और रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी रहती है। इसी बीच बॉलीवुड क् की ड्रीम गर्ल का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि वो धर्मेंद्र से नहीं बल्कि उनके जैसे हैंडसम पर्सन से शादी करना चाहती थीं। पहले तो वो इस शादी के खिलाफ थीं, लेकिन बाद में बात बनी और वो एक झटके में ही पूरा जीवन उनके साथ बिताने के लिए तैयार हो गई थीं।

दरअसल, हेमा मालिनी ने शादी को लेकर कुछ समय पहले सिमी ग्रेवाल के इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने कबूल किया था कि वो शुरू में धर्मेंद्र से शादी के विचार के सख्त खिलाफ थीं। ड्रीम गर्ल ने आगे ये भी कहा था कि धर्मेंद्र के प्रति उन्हें आकर्षण था लेकिन, वो हमेशा से ही उनके जैसे किसी व्यक्ति से शादी करने के बारे में सोचा था। उन्होंने इस बारे में बिल्कुल नहीं सोचा था कि वो धर्मेंद्र से ही शादी करेंगी।

फिर हेमा मालिना ने दिया शादी का प्रपोजल

हेमा मालिनी ने आगे कहा था कि कोई भी कह सकता है कि धर्मेंद्र हैंडसम पर्सन हैं लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है कि वो उनसे शादी करना चाहती थीं। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। इसकी वजह से दोनों ने साथ में काफी वक्त साथ में बिताया था और इनका रिश्ता काफी मजबूत हो गया था। एक्ट्रेस ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया था कि उन्हें आज भी वो दिन अच्छी तरह से याद है। जब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से अचानक शादी करने के लिए कहा था तो वो फट से राजी हो गए थे।

एक्ट्रेस ने परिवारवालों के रिएक्शन को लेकर कहा था कि किसी के भी माता-पिता इस तरह की शादी को सपोर्ट नहीं करते हैं। ऐसे रिश्ते अक्सर कम ही लोगों को पसंद आते हैं। लेकिन, हेमा मालिनी ने माना कि उनके लिए और कुछ तय करना काफी मुश्किल था। वो उनके बेहद करीब आ गई थीं।

आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में शादी की थी। उस समय धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। बावजूद इसके एक्ट्रेस को कभी भी उनकी पहली वाइफ से कभी जलन की भावना नहीं रही। बहरहाल, शादी के 1 साल बाद ही एक्ट्रेस ने ईशा देओल को जन्म दिया और फिर 1985 में दूसरी बेटी अहाना की मां बनी थीं।