इस वक्त दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनका और शबाना आजमी का किसिंग सीन है, जो काफी वायरल हो रहा है। कोई इस सीन को लेकर धर्मेंद्र और शबाना आजमी को ट्रोल कर रहा है तो कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इसपर शबाना आजमी और धर्मेंद्र दोनों के ही रिएक्शन सामने आ चुके हैं। अब पहली बार धर्मेंद्र की पत्नी और हिंदी सिनेमा की महान अदाकारा हेमा मालिनी का रिएक्शन भी सामने आया है।

मीडिया के साथ इंटरेक्शन में हेमा ने अपने पति के किसिंग सीन पर बताया कि उन्होंने अब तक इसे देखा ही नहीं। टाइम्स नाउ के मुताबिक हेमा मालिनी ने कहा,”मैंने इसे देखा नहीं है। मुझे लगता है लोगों को फिल्म पसंद आई है। मैं धरम जी के लिए बहुत खुश हूं। क्योंकि उन्हें हर वक्त कैमरे के सामने रहना पसंद है। उन्हें ये पसंद है।”

धर्मेंद्र ने भी दी प्रतिक्रिया

जिस दिन हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के किस वाले सीन पर ये बात कही। उसी दिन धर्मेंद्र ने फिल्म के लिए हुए एक इवेंट पर इस बारे में बात की। धर्मेंद्र ने बताया कि उन्हें कई लोग मैसेज कर रहे हैं और उस सीन के बारे में बोल रहे हैं। धर्मेंद्र ने कहा, “मैं बोला, यार ये तो मेरे बाएं हाथ का काम है।”

करण जौहर ने भी कही ये बात

इससे पहले करण जौहर भी इस सीन के बारे में बात कर चुके हैं। फिल्म कंपैनियन के साथ बातचीत में करण ने कहा था,”शबाना जी एक मास्टर एक्टर हैं, जैसा कि कहा जाता है, वह एक ‘बाप’ एक्टर हैं। इसपर कोई बहस ही नहीं थी, कोई सवाल नहीं था। धरम जी ने कहा, ‘हां ठीक है करना है, ठीक है’। ये वो दो महान दिग्गज थे, जो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ परफॉर्मेंस कर रहे थे, कोई सवाल नहीं पूछा, उन्हें देखना बहुत ही अच्छा अनुभव था।”

शबाना आदमी ने कहा ‘कोई दिक्कत नहीं’

इस सीन को फिल्माने के बारे में शबाना आजमी का कहना है कि ये सीन करना उनके लिए कोई परेशानी नहीं थी। उन्होंने बताया कि जब वो सीन आया, थिएटर में लोग हंस रहे थे और चीयर कर रहे थे। “ये सच है कि मैंने स्क्रीन पर ज्यादा किस नहीं किया है। लेकिन धर्मेंद्र जैसे हैंडसम आदमी को कौन किस नहीं करना चाहेगा?”