मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने को लेकर चर्चा में हैं। जबसे इस अवॉर्ड के लिए एक्टर के नाम का ऐलान किया गया है तभी से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक के बाद एक बॉलीवुड स्टार्स भी इस पर गर्व महसूस कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दिया है। उनसे मिथुन चक्रवर्ती को मिल रहे दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पर जब मीडिया ने रिएक्शन मांगा तो उन्होंने अपना दर्द बयां किया और कहा कि 10-15 साल पहले ये अवॉर्ड धर्मेंद्र को मिल जाना चाहिए था।
दरअसल, हेमा मालिनी गुरुवार को राजस्थान के कोटा में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस राष्ट्रीय दशहरा मेले के आगाज के दौरान स्टेज परफॉर्मेंस के लिए कोटा पहुंची थीं। इसी बीच एक्ट्रेस ने उम्मेद भवन पैलेस में मीडिया सा बातचीत की और मिथुन चक्रवर्ती को मिल रहे दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पर रिएक्शन देते हुए उनका दर्द छलक उठा। उन्होंने कहा, ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार धरमजी को बहुत पहले ही मिल जाना चाहिए था।’
हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर मिथुन को दी थी बधाई
आपको बता दें कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को इस साल प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिसके बाद लोग मिथुन को बधाई देने लगे थे। इसी बीच हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके मिथुन को इसकी बधाई दी थी। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिथुन चक्रवर्ती को दिए जाने पर उन्हें बहुत खुशी है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों और डांस से स्क्रीन पर अलग छाप छोड़ी है। हेमा मालिनी ने ये भी लिखा था कि वो इसके हकदार हैं। इसके लिए उन्होंने बधाई और शुभकामनाएं भी दी थी। ड्रीम गर्ल ने उनके साथ स्क्रीन शेयर की है।
वहीं, मिथुन ने अवॉर्ड मिलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनको समझ नहीं आ रहा कि वो रोएं या फिर हंसे। इसके साथ ही एक्टर ने इस अवॉर्ड को अपने फैंस और शुभचिंतकों को समर्पित किया था।