बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी कि हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) का प्यार जगजाहिर है। कपल के बारे में ये लगभग सभी को पता है कि बॉलीवुड के हीमैन शादीशुदा और चार बच्चों के पिता होकर भी ड्रीम गर्ल के प्यार में पागल थे। कहा जाता है कि उनसे शादी करने के लिए एक्टर ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही धर्म बदलकर हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। उनसे उनकी दो बेटियां हैं। मगर इस रिश्ते में आने के बाद भी एक्ट्रेस को जीवन पर पति से दूर रहने का गम सहना पड़ा है। अब सालों बाद उन्होंने इन दूरियों पर बात की है और अपना रिएक्शन दिया है कि उन्होंने इसे क्यों स्वीकारा है?
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 1980 में शादी की थी। उस समय एक्टर चार बच्चों के पिता और पहले से ही शादीशुदा थे। उनके दूसरी शादी के फैसले ने सभी को शॉक्ड कर दिया था। ऐसे में एक्ट्रेस ने अब सालों के बाद लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में पति से दूर रहने पर बात की है। उन्होंने कहा कि ‘धर्मेंद्र से दूर रहना और अपनी दोनों बेटियों की परवरिश करने के फैसले ने उन्हें नारीवादी आइकन बना दिया है।’
नाराज नहीं हेमा मालिनी
धर्मेंद्र से अलग रहने पर ड्रीम गर्ल कहती हैं कि ‘ऐसा कोई नहीं चाहता है। ये हो जाता है। अपने आप जो होता है उसे हमें स्वीकारना पड़ता है। किसी को भी ऐसा नहीं लगेगा कि वो अपना जीवन इस तरह से जीना चाहता है। हर महिला को अपना पति, बच्चा और फैमिली के साथ नॉर्मल लाइफ चाहिए। पर कहीं ना कहीं अब ये रास्ते से हट गया है। मैं इसके लिए बुरा नहीं महसूस कर रही हूं या फिर इसे लेकर नाराज हूं। मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं। मेरे दो बच्चे हैं और उनकी परवरिश अच्छे से की है।’
धर्मेंद्र का जताया आभार
इसके अलावा हेमा मालिनी ये भी कहती हैं कि ‘भले ही धर्मेंद्र उनके पास नहीं रहे मगर वो हमेशा बच्चों की चिंता करते रहे हैं कि उनकी जल्दी शादी हो जानी चाहिए। मैं उन्हें कहती थी कि होगा जब सही समय आएगा। वो हमेशा हमारे साथ ना होकर भी रहे हैं। भगवान और गुरु मां के आशीर्वाद से सब कुछ हुआ।’
बहरहाल, आपको बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की मुलाकात तब हुई थी। जब वो शादीशुदा थे। एक्टर की शादी प्रकाश कौर से हुई थी। उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल साथ ही दो बेटियां अजीता और विजेता हैं। वहीं, हेमा से शादी के बाद उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। गौरतलब है कि हाल ही में धर्मेंद्र के पोते करण देओल की शादी हुई थी, जिसमें हेमा मालिनी का परिवार शामिल नहीं हुआ था। इस पर एक्टर ने दूसरी पत्नी और बेटियों के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा था।