बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों और अंदाज से हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। धर्मेंद्र ने फिल्म ‘दिल भी तुम्हारा हम भी तुम्हारे’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था और इसके बाद कई हिट फिल्मों में नजर आए थे। इतने बड़े सुपरस्टार होने के बाद भी धर्मेंद्र बेटियों के फिल्मों में कदम रखने के खिलाफ थे। इतना ही नहीं, वह यह तक नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां ईशा देओल और आहाना देओल डांस सीखें। उनके इस व्यवहार को लेकर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और उनकी पत्नी हेमा मालिनी तक उनके खिलाफ खड़ी हो गई थीं।
धर्मेंद्र से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने साल 2011 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में किया था। इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा था कि जहां बच्चों की परवरिश को लेकर उनकी सोच मॉडर्न थी तो वहीं धर्मेंद्र के विचार थोड़े रूढ़िवादी थे, ऐसे में वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां डांस सीखें।
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए कहा था, “शुरुआत में तो वह इतने ज्यादा रूढ़िवादी थे कि मैं भी हैरान रह जाती थी। वह बेटियों को शॉर्ट टॉप और टाइट फिट जींस पहनने से मना करते थे और मैं कहती थी कि नहीं, आप बहुत ही पुराने जमाने में रह रहे हो। अगर लड़कियां कपड़े पहन रही हैं, मेकअप कर रही हैं तो इस उम्र में ये सब करना बहुत ही आम बात है।”
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “एक पिता के तौर पर उन्हें इस बात से चिढ़ होती थी कि लड़कियां कहीं फिल्म लाइन से न जुड़ जाएं। ऐसे में कई बार मुझे उनके बीच में आना पड़ता था और कहना पड़ता था कि वह इन चीजों में दखलअंदाजी न करें।” धर्मेंद्र ने बेटियों के डांस सीखने पर आपत्ति जाहिर की थी, लेकिन हेमा मालिनी भी उनके इस फैसले के खिलाफ रहीं।
हेमा मालिनी ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “मैं ऐसा नहीं होने दे सकती थी। मैं एक अलग इंसान हूं और मैंने उन्हें सिखाया है कि कैसे उन्हें अपने विचारों का ध्यान रखना चाहिए और अपनी आवाज भी उठानी चाहिए। मेरे बच्चों को तथ्य पसंद है और अगर जरूरत पड़ेगी तो वह शील्ड के तौर पर मेरा इस्तेमाल कर सकते हैं।” सिमी गरेवाल को दिये इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि धर्मेंद्र ने कभी भी उनकी स्टेज परफॉर्मेंस नहीं देखी।